आवश्‍यक सर्वे: मां की होगी रक्षा, लेकिन लिस्‍ट में सिर्फ 125 बूचड़खाने, देखें कोई छूटा तो नहीं

आवश्‍यक सर्वेनई दिल्‍ली। नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव में किए बीजेपी के वादों को पूरा करना शुरू कर दिया है। उनके सीएम बनते ही प्रशासन हरकत में आ गया और रविवार को इलाहाबाद में दो बूचडख़ानों को सील कर दिया। बता दें कि बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में उत्तर प्रदेश में चल रहे अवैध ‘स्लाटर हाउस’ को बंद करने की बात कही थी।

प्रशासन ने सील किए दो बूचडख़ाने

रविवार रात करेली पुलिस की मौजूदगी में अटाला और नैनी के चकदोंदी मोहल्ले में मानक के विपरीत चल रहे स्लाटर हाउस को ताला लगाकर बंद करने के बाद सील कर दिया। शहर में अटाला के साथ रामबाग और नैनी के बूचडख़ानों को बंद करने का आदेश एनजीटी पहले ही दे चुका है।

अब जनता से यह सवाल उठता है कि क्या देश के सभी कत्लखानों को बंद कर देना चाहिए? अगर आप भी योगी आदित्यनाथ के इस कार्य से सहमत हैं?  तो साथ दें ओर क्‍लिक कर सपोर्ट करें।

LIVE TV