शाहरुख ने पूरा किया आलिया का सपना
मुंबई| एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने कहा है कि सुपरस्टार शाहरुख खान ने उनका सिनेमा का सपना पूरा किया है। शाहरुख के साथ आलिया फिल्म ‘डियर जिंदगी’ में दिखाई देंगी।
आलिया ने शाहरुख को ट्विटर पर उनके जन्मदिन की बधाई दी। वह बुधवार को 51 वर्ष के हुए। 23 वर्षीय अभिनेत्री ने ‘डियर जिंदगी’ से शाहरुख के साथ की अपनी एक तस्वीर साझा की।
आलिया भट्ट का सपना
आलिया ने लिखा,”दिलों और दिमाग पर राज करने वाले शाहरुख को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपने मेरा सिनेमा का सपना पूरा किया है।”
‘डियर जिंदगी’ गौरी शिंदे द्वारा लिखित और निर्देशित है। यह करण जौहर और उनके धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर द्वारा सह-निर्मित है।
यह पहली बार है, जब शाहरुख और आलिया साथ दिखाई देंगे। आलिया फिल्मकार महेश भट्ट की बेटी हैं।
दोनों लोकप्रिय टॉक शो ‘कॉफी विद करण सीजन 5’ में फिल्म का प्रचार करते दिखाई देंगे। जिसका प्रसारण छह नवंबर से स्टार वल्र्ड और स्टार वल्र्ड एचडी पर होगा।