आर माधवन की फ़िल्म से कर रही हैं ये पुरानी एक्ट्रेस बॉलीवुड में वापसी, आंख मारे…के ओरिजनल सॉन्ग में किया था काम

 

फिल्म ‘सिम्बा’ के लिए रिक्रिएट किया गया सुपरहिट गाना, आंख मारे…के ओरिजनल में काम करने वाली मशहूर अभिनेत्री सिमरन बड़े परदे पर दमदार वापसी के लिए तैयार हैं. दूरदर्शन के एक कार्यक्रम में देखने के बाद जया बच्चन ने सिमरन को अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ से लॉन्च किया था.

simran

सिमरन ने हिंदी सिनेमा में अजय देवगन व सैफ अली खान के साथ फिल्म ‘कच्चे धागे’ और गोविंदा के साथ सुपरहिट फिल्म ‘अनाड़ी नंबर वन’ में भी काम किया है. तमाम हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं सिमरन साउथ फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. ‘तेरे मेरे सपने’ रिलीज होने के अगले ही साल उन्होंने तमिल फिल्म वीआईपी से वहां डेब्यू किया और पहली ही फिल्म में बेस्ट डेब्यू का फिल्मफेयर अवार्ड भी जीता.

विवेक के मज़ाक के बाद ऐश्वर्या का रहा ये जवाब, अभिषेक बच्चन ने भी किया कमेंट

तब से सिमरन तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में दर्जनों फिल्में कर चुकी हैं और तमाम अवार्ड्स भी जीत चुकी हैं. हिंदी, अंग्रेजी और तमिल में बन रही फिल्म रॉकेटरी- द नांबी इफेक्ट से सिमरन की हिंदी सिनेमा में वापसी हो रही है. यह फिल्म मशहूर इसरो साइंटिस्ट नंबी नारायणन की बायोपिक है.

फिल्म में सिमरन इसी वैज्ञानिक की पत्नी का रोल कर रही हैं. फिल्म में नंबी नारायणन के किरदार में मशहूर फिल्म अभिनेता आर माधवन दिखेंगे, वह इस फिल्म को निर्देशित भी कर रहे हैं. फिल्म रॉकेटरी की शूटिंग का भारतीय हिस्सा पूरा हो चुका है और अपनी फिल्म की क्रू के साथ माधवन अब फ्रांस पहुंच चुके हैं, जहां नंबी नारायणन की जवानी के दिनों के कुछ हिस्से शूट किए जाने हैं.

फिल्म की कुछ शूटिंग माधवन बेलग्रेड में भी कर रहे हैं. इस फिल्म के अलावा माधवन दो दिन बाद अपनी एक और फिल्म साइलेंस की शूटिंग अमेरिका में शुरू कर रहे हैं, इस फिल्म में उनके साथ मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी लीड में हैं.

LIVE TV