बेहतर लर्निंग अनुभव प्रदान करेगी ‘आर प्लस नोटबुक’, लेकिन कीमत भी है हिला देने वाली

नई दिल्ली| भारत की एक सबसे बड़ी कोचिंग कंपनी एमटी एडुकेयर ने गुरुवार को एक क्रांतिकारी किताब लॉन्च की। इसमें टेक्ट्स बुक, वर्कबुक और क्लासरूम टीचिंग के सर्वश्रेष्ठ पहलुओं को संयोजित करने के लिए डिजिटल तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है, ताकि एक खोजपरक लर्निंग अनुभव प्रदान किया जा सके।

आर प्लस नोटबुक

कैप्शन्ड आर प्लस नोटबुक को बेहद योग्य टीचरों, इंस्ट्रक्शनल डिजाइनर्स और टॉप डिजाइन प्रोफेशनल्स द्वारा तैयार किया गया है। यह रिविजन के समय महत्वपूर्ण कॉन्सेयप्ट्स को भूलने की स्टुडेंट्स की समस्या को दूर करता है। ऐसा अक्सर सिस्टैमेटिक अप्रोच के अभाव के कारण होता है, जिसमें स्टुडेंट्स विभिन्न नोटबुक्स में लिखते हैं और मूल्यांकन से पहले रिविजन के समय उन्हें वह नोटबुक नहीं मिल पाती है।

आर प्लस नोटबुक में न सिर्फ टेक्सटबुक के सभी कॉन्सेप्ट्स और प्रॉब्लम्स को शामिल किया गया है और इन प्रॉब्लम्स के समाधान के लिये जगह दी गई है, बल्कि प्रत्येक कॉन्सेप्ट और प्रॉब्लम को एक एम्बेडेड क्यूआर कोड के साथ पेश भी किया गया है, जो बेहद महत्वेपूर्ण है।

यदि स्टुडेंट को कॉन्सेप्ट को दोबारा याद करने में परेशानी होती है या वे किसी प्रॉब्लम को हल करने में मुश्किल महसूस करते हैं, तो उन्हें सिर्फ नोटबुक के कम्पैनियन एप्प का इस्तेमाल कर क्यू आर कोड को स्कैन करना होता है। इसके बाद वे एक वीडियो देख पायेंगे, जिसमें क्लासरूम में टीचर द्वारा प्रॉब्लम को हल करते दिखाया जाता है।

इस तरह, यह नवाचार स्टुडेंट्स की समस्याओं का समाधान करता है, उन्हें आखिरी समय में होने वाले तनाव से बचाता है। गौरतलब है कि असेस्मेंट से पहले अक्सर कॉन्सेप्ट को रिवाइज करते समय स्टुडेंट्स किसी प्रॉब्लम को हल करने के कॉन्सेप्टस या तरीके को भूल जाते हैं।
बैडमिंटन : सैयद मोदी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रणीत, सायना
एमटी एडुकेयर के संस्थापक और कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक महेश शेट्टी ने कहा, “दुनिया में पहली बार एक ‘पारंपरिक’ नोटबुक को मल्टीमीडिया लर्निंग बुक में बदला जा रहा है। इसमें टेक्सट्बुक, नोटबुक, क्लासरूम लनिर्ंग और डिजिटल टेक्नोलॉजीज शामिल हैं, जो स्टुडेंट को पढ़ाई का सम्पूर्ण अनुभव प्रदान करते हैं।”

बाल दिवस के सप्तामह के दौरान इस कॉन्सेप्ट की टेस्ट-मार्केटिंग की गई और यह काफी सफल रहा। सीखने के इस खोजपरक तरीके का अनुभव लेने के लिये एमटी एडुकेयर आये अधिकतर स्टुडेंट्स ने नौवीं एवं दसवीं कक्षा (2019-21 शैक्षणिक सत्र) के लिये साइन अप किया।

 

 

LIVE TV