आर्मी चीफ की धमकी से थर्राएगा पाक, लेकिन पहले भारतीय जवानों को दे डाली सजा

आर्मी चीफनई दिल्ली। आर्मी चीफ बिपिन रावत ने जवानों को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करके आर्मी को बदनाम करने की कोशिश की तो उन्हें सजा दी जाएगी। बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव सहित सोशल मीडिया के जरिए अपनी शिकायतें सामने रखने वाले जवानों को जनरल बिपिन रावत ने आगाह किया है।

69वें सेना दिवस के मौके पर रविवार को आर्मी चीफ ने कहा, ‘कुछ साथी अपनी समस्या को रखने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। इसका असर उन बहादुर जवानों पर पड़ता है, जो सीमा पर हैं। जवानों की समस्‍याओं के लिए उचित चैनल हैं और अगर वे उठाए गए कदमों से संतुष्‍ट नहीं हैं तो वे सीधे मुझे से संपर्क कर सकते हैं।

आपने जो कार्रवाई की है, आप उसके लिए दोषी भी ठहराए जा सकते हैं और सजा के हकदार भी हो सकते हैं।’ बता दें कि हाल में ही बीएसएफ में खाने की क्‍वॉलिटी पर सवाल खड़े करते हुए तेज बहादुर यादव ने सोशल मीडिया पर एक विडियो डाला था। इसमें उन्‍होंने अधिकारियों पर राशन बेचने का आरोप भी लगाया था। उनके इस विडियो के बाद दूसरे बलों के जवानों ने भी अपनी शिकायतें सोशल मीडिया के जरिए साझा की थीं।

बिना नाम लिए पाकिस्‍तान को चेतावनी को धमकाते हुए आर्मी चीफ ने कहा कि भारतीय सेना किसी भी वक्‍त और किसी भी मौके पर माकूल जवाब देने को तैयार है। लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर शांति बनाए रखना सेना की प्राथमिकता है लेकिन सीजफायर उल्‍लंघन किया गया तो सेना उसका करारा जवाब देने से नहीं चूकेगी।

LIVE TV