अब कैश पे ऐश नहीं कर पाएंगे चीनी, लगने वाला है ‘जोर का झटका’

आर्थिक झटकापेइचिंग| पैसे के मामले में दुनिया भर में चीन का डंका बजता है| लेकिन इस देश को एक बड़ा आकस्मिक आर्थिक झटका लगने वाला है| बैंक ऑफ इंग्‍लैंड की रिपोर्ट के अनुसार 2008 की वैश्विक आर्थिक मंदी के बाद चीन, हॉन्‍गकॉन्‍ग और जापान की अर्थव्‍यवस्‍थाएं सबसे ज्यादा संवेदनशील बन गई हैं|

आर्थिक झटका लगने की संभावना

जैक फिशर और लुकास रचेल की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कह पूरी दुनिया में इन देशों की अर्थव्‍यवस्‍थाएं सबसे ज्‍यादा रिस्की हैं| सभी देशों की आर्थिक मंदी के बाद रिकवरी की रफ्तार काफी सुस्‍त रही है| इसका असर एशियाई अर्थव्‍यवस्‍थाओं पर सबसे ज्यादा पड़ा है।

हाल ही में बैंक ऑफ इंग्‍लैंड के गवर्नर मार्क कार्नी चीन से उभरते आर्थिक खतरों के बारे में दुनिया भर को बता चुके हैं| रिपोर्ट में कहा गया है कि इस वक्‍त सभी एशियाई अर्थव्‍यवस्‍थाओं के लिए बाहरी झटकों का खतरा ज्‍यादा है| साथ ही इस साल बैंक के सालाना स्‍ट्रेस टेस्‍ट में भी चीनी अर्थव्‍यवस्‍था में तेज गिरावट की बात कही गई थी|

LIVE TV