आर्चर की तूफानी गेंदबाजी से उड़े भारत के कई दिग्गज बल्लेबाज,मिली सीरीज की पहली हार

भारत और इंग्लैड के बीच टी20 सीरीज को आगाज हो चुका है। कल अहमदाबाद के मोदी स्टेडियम में पहला टी20 मैच खेला गया। इंग्लैड के शनदार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गेंदबाजी के सामने भारत के बड़े बड़े बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। आर्चर ने इस मैच में कुल 3 विकेट झटके।

इंग्लैड ने भारत को बड़े आसानी से हरा दिया। भारत ने मैच में महज 125 रनों का छोटा स्कोर इंग्लैड के सामने रखा। भारत की ओर से केवल श्रेयस अय्यर ने 67 रनों पारी खेली बाकी सारे बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहे।

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट गवां कर महज 124 रन बना सकी। जिसमें 67 रने अय्यर ने बनाये थे। जबाव में उतरी इंग्लैड की टीम नें शुरू से ही मैच में अपना दबदबा बनाये रखा और आसानी से 27 गेंद रहते मैच को अपने नाम कर लिया।

इंग्लैड टीम ने इस मैच को जीतकर साबित कर की विश्व कर के लिए तैयार है। इंग्लैड के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को बड़े आसानी से खेल रहे थे।ऐसा लग रहा था की उन्हें खेलने मे कोई दिक्कत नहीं हो रही है। जैशन रॉय और जोश बटलर ने अपने टीम को एक मजबूत शुरूआत दी। रॉय ने 32 गेंदो पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 49 रन बनाये।वहीं बटसर ने 24 गेदों पर 28 रन जोड़े। एस मैच में मलान के एक बेहतरीन छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाया।

LIVE TV