आरबी ने स्वच्छता पर शहरी विकास मंत्रालय का समर्थन किया
नई दिल्ली। शहरी विकास मंत्रालय (एमओयूडी) के बुधवार से शुरू हुए अभियान ‘टॉयलेट करेंगे सर्च, टॉयलेट रखेंगे स्वच्छ’ को आरबी ने अपना समर्थन दिया है। इस अभियान का वर्तमान चरण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शुरू किया गया है जो भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन-शहरी उद्देश्य को आवश्यक बनाने पर केंद्रित है। यह अभियान लोगों को सार्वजनिक शौचालय ढूंढने में गूगल मैप का इस्तेमाल करने और उनका इस्तेमाल करने के बाद उनकी श्रेणी और समीक्षाएं साझा करने पर केंद्रित है। आरबी इस सामाजिक अभियान के माध्यम से जागरूकता फैलाने तथा लोगों को खुली जगह में शौच या पेशाब करने से रोकने के लिए लोगों में व्यवहारात्मक परिवर्तन लाने वाला साझेदार बनने के लिए प्रतिबद्ध है।
रोहित जिंदल का बयान
आरबी इंडिया के विपणन निदेशक रोहित जिंदल ने कहा, “हमारा विश्वास है कि खुले में शौच करना सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इसलिए, इस अभियान से हमें बेहतर स्वास्थ्य और स्वच्छता की ओर एक निश्चित कदम उठाने में दिल्ली एनसीआर के नागरिकों को सक्षम बनाने में मदद मिलेगी।
सार्वजनिक शौचालयों का इस्तेमाल करने और अपनी राय व्यक्त करने के आसान से काम द्वारा अपने साथी नागरिकों के लिए बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित होगी।”
सरकार और नागरिकों के साथ साझेदारी
दिल्ली एनसीआर में अपनी पहल बनेगा स्वच्छ इंडिया के तहत, आरबी स्वच्छ शौचालय सुविधाओं तक अधिक नागरिकों की पहुंच बनाने के लिए सरकार और नागरिकों के साथ साझेदारी करने के इच्छुक है।
यह भी पढ़ें : भागवत ने मोदी को सराहा, कहा, ‘नेतृत्व को धर्म का पालन करना चाहिए’
एमओयूडी के मिशन निदेशक प्रवीण प्रकाश ने कहा, “ऐसे काम के लिए और अधिक संगठनों को आगे आना चाहिए और भारत को खुले में शौच करने से मुक्त बनाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छ भारत मिशन को अपना समर्थन देना चाहिए।”
एमओयूडी के अनुसार, दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में 6,000 से अधिक सार्वजनिक शौचालय हैं। दिसंबर, 2016 में गूगल ने एनसीआर और मध्य प्रदेश में आसपास के स्वच्छ शौचालयों का पता लगाने में आम जनता की मदद के लिए शहरी विकास मंत्रालय के सहयोग से गूगल मैप का इस्तेमाल करने की पहल शुरू की।
https://youtu.be/84NplF24Vt4