देश की भावनाओं का उड़ा मजाक, बैठे थे RBI गवर्नर और सामने थी चौंकाने वाली तस्वीर

आरबीआई गवर्नर उर्जितनई दिल्ली। नोटबंदी पर पीएम मोदी के फैसले में साथ देने वाले आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल लोक लेखा समिति के सामने पेश हुए। शुक्रवार को हुई उस बैठक में पीएसी ने उर्जित पटेल से तीन घंटे से ज्यादा तक पूछताछ की। बातचीत में नोटबंदी के अलावा भी कई मुद्दे शामिल थे।

समाजवादी पार्टी नेता नरेश अग्रवाल ने उर्जित पटेल के हाथ में नकली नोट रख दिए थे। उनको रखकर नरेश अग्रवाल ने कहा कि देखिए नए नोटों के जाली नोट अभी से छपने लगे हैं।

पीएसी के सामने वित्त मंत्रालय ने यह बताया था कि नोटबंदी के दौरान एक भी जाली नोट नहीं पकड़ा गया। इससे सरकार के उस दावे पर सवाल खड़े हुए जिसमें कहा गया था कि नोटबंदी से जाली नोट पकड़े जाएंगे।

यह भी पढ़ें : मोदी सरकार की अध्यादेश को हरी झंडी, अब कोई नहीं रोक पाएगा जल्लीकट्टू

आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल से पीएसी के सदस्य यूएस में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने और ब्रेग्जिट के बारे में भी बात की। वे लोग उर्जित पटेल से जानना चाहते थे कि उन सब से भारतीय अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ेगा। हालांकि, कुछ सांसदों को उर्जित से ऐसे सवाल पूछे जाने पर आपत्ति थी। जिसमें तृणमूल कांग्रेस के शेखर राय शामिल थे। उन्होंने कहा कि ऐसे सवाल नोटबंदी के मुद्दे से भटकने के लिए किए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि पीएसी प्रमुख के वी थॉमस ने पीएम मोदी से भी पूछताछ की बात कही थी। हालांकि, बाकी सदस्यों के विरोध के बाद थॉमस ने अपना बयान वापस ले लिया।

पीएसी ब्रिटिश कालीन सभी संसदीय समितियों में सबसे पुरानी है। पीएसी सरकार द्वारा किए गए खर्च, संसद से पारित नीतियों के क्रियान्वयन, आर्थिक सुधारों और प्रशासनिक सुधारों इत्यादि की निगरानी करती है।

LIVE TV