आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल में सामने आई कमी , इसी वजहों से निराश करती हैं फिल्मे…
बॉलीवुड दुनिया के सबसे महसूर कलाकार आयुष्मान खुराना ने फ़िल्मी जगत में अपनी एक अलग पहचान बना ली हैं. वहीं देखा जाये तो उन्होंने साल 2019 उनके लोए काफ़ी भाग्यशाली साबित हुआ हैं. जहां उन्होंने एक के बाद एक जबरदस्त फिल्मों में काम किया और वो सुपरहिट भी हुई हैं.
खबरों के मुताबिक आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का इंतजार फैंस को काफी समय से था. फिल्म के ट्रेलर, प्रोमो और गानों को जनता का खूब प्यार मिला. इतना ही नहीं बॉलीवुड के सेलेब्स ने भी इस फिल्म को देखने के बाद इसकी खूब तारीफ की. इतनी तारीफ सुनने और दिलचस्प ट्रेलर और प्रोमो देखने के बाद फिल्म को देखने के उत्साह का बढ़ना लाजमी है.
Urban Update : जौनपुर में बना सुंदरीकरण केंद्र बना डंपिंग जोन
लेकिन आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल देखने से पहले आपके लिए कुछ बातें जानना जरूरी है. इस फिल्म में बहुत सी कमियां हैं, जो इस फिल्म को उम्मीद से थोड़ा खराब बनाती हैं. आइए आपको बताते हैं इनके बारे में-
देखा जाये तो फिल्म की लोकेशन से लेकर रफ्तार और राइटिंग सब चीजों में कमी साफ दिखती है. धीमी रफ्तार से शुरू हुई ये फिल्म कभी भी एक पेस नहीं पकड़ पाती. कभी ये तेज चलती है तो कभी धीमी पड़ जाती है. इतना ही नहीं बहुत सी जगह पर ये फालतू का ज्ञान भी देती है. इसके अलावा कुछ सीक्वेंस कहीं से कहीं पहुंच जाते हैं. एक सीन के बीच में गाने का आ जाना काफी अजीब लगता है. इसके अलावा फिल्म का क्लाइमेक्स बिल्कुल भी मजेदार नहीं था. इसमें उलझन, उथल-पुथल और मजा दिखाने की कोशिश की गई लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ.
दरअसल अन्नू कपूर, राजेश शर्मा और अभिषेक चैटर्जी बॉलीवुड के कुछ बढ़िया एक्टर्स में से एक हैं. हम सभी ने अन्नू कपूर और आयुष्मान खुराना की जोड़ी को फिल्म विक्की डोनर में कमाल करते देखा भी है. लेकिन इस बार अन्नू के किरदार को उतने बढ़िया ढंग से पेश नहीं किया गया. अन्नू कपूर को जो स्क्रीन टाइम मिला उसमें उन्होंने कमाल जरूर किया. अभिषेक बैनर्जी और राजेश शर्मा को भी हम सभी ने अच्छा काम करते देखा है. ऐसे में इन दोनों को थोड़ा और स्क्रीन टाइम दिया जाता तो कमाल हो जाता.