आयकर विभाग के नियमों में आया बदलाव, अब नहीं होना पड़ेगा परेशान…

आयकर विभाग अब बहुत नरम तरीके से अपनी बात अपने करदातों तक पहुंचाएगा। जी हां अगर आप आयकर विभाग के ‘धमकीभरे’ नोटिस से परेशान हैं, तो अब आपको इन दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि अपने आयकर विभाग ने करदातों को एक बड़ी राहत दी है। रिटर्न भरते समय अगर आप कोई जानकारी विभाग को देना भूल जाते हैं, तो भी विभाग आपसे सख्ती से पेश नहीं आएगा। बल्कि वो आपको एसएमएस (SMS) या किसी और माध्यम से सूचित कर देगा।

रिपोर्ट की माने तो अब, विभाग का ध्यान टैक्स कलेक्शन बढ़ाने में होगा। आईटीआर (ITR) फाइल करने में गड़बड़ी की स्थिति में अब वैसे ही एसएमएस (SMS) भेजा जाएगा, जैसे टीडीएस (TDS) डिपॉजिट के लिए भेजा जाता है। रिटर्न फाइल करने के लिए जैसे विभाग की ओर से रिमाइंडर्स भेजे जाते हैं, वैसे ही लेनदेन से जुड़े रिमाइंडर भेजे जा सकते हैं।

दरअसल सरकार ने आयकर विभाग को आदेश दिया है कि वह किसी भी करदाता को परेशान नहीं करे। अधिकारियों से कहा गया है कि वे टैक्स वसूली के लिए लोगों को जागरूक करें और प्रोत्साहन के जरिए टैक्स वसूली की कोशिश करें। इस संदर्भ में सरकार ने कहा है कि अगर कोई टैक्स जमा करने में गड़बड़ी करता है, तो उसके खिलाफ तय नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई से जुड़ी जानकारी का ऑनलाइन रेकॉर्ड भी रहेगा। इससे मामले की तुरंत जांच संभव हो सकेगी।

लगातार बारिश से उफनाई घाघरा नदी में समा गया स्कूल, पानी छोड़े जाने से बढ़ा जलस्तर

अब इन बातों पर ध्यान देगा आयकर विभाग:-
-आयकर विभाग ने करदातों को दी बड़ी राहत
-‘धमकीभरे’ नोटिस के बजाए नरम रुख रखते हुए विभाग भेजेगा एसएमएस
-टैक्स कलेक्शन बढ़ाने में होगा विभाग का ध्यान

LIVE TV