आम लोगों को मिली बड़ी राहत, दिल्ली में कम हुए पेट्रोल के दाम…

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर से गिरावट आई है. तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में गुरुवार को कटौती कर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है.

पेट्रोल

 

वहीं दिल्ली में पेट्रोल 73 रुपये प्रति लीटर से कम हो गया है. 25 अप्रैल के बाद यह पहली बार है जब पेट्रोल की कीमतें 73 रुपये से कम हुई हैं. वहीं डीजल भी राष्ट्रीय राजधानी में 10 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है.

 

आयकर विभाग ने किया ऐलान , घर खरीदारों को बिल्डर लौटाएगा जीएसटी का पैसा…

 

बता दें की पेट्रोल के दाम में गुरुवार को दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में 16 पैसे की कटौती हुई है. जबकि मुंबई में 15 पैसे प्रति लीटर की कमी आई. वहीं, डीजल के भाव दिल्ली में 10 पैसे, कोलकाता में आठ पैसे और मुंबई और चेन्नई में सात पैसे प्रति लीटर घट गए हैं.

 

वहीं इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के भाव क्रमश: 72.84 रुपये, 74.88 रुपये, 78.44 रुपये और 75.63 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं, चारों महानगरों में डीजल के भाव की बात करें तो घटकर क्रमश: 66.56 रुपये, 68.32 रुपये, 69.74 रुपये और 70.36 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

 

दरअसल अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमतों में तेजी की वजह से इस बात की आशंका है कि चुनाव बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हो. बाजार के जानकारों के मुताबिक तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के खुदरा मूल्य में 3-5 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी कर सकते हैं, लेकिन यह बढ़ोतरी चरणों में हो सकती है. बता दें कि भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमतों पर आधारित होती हैं.

 

LIVE TV