आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टीम इंडिया की तारीफ की, जानें वित्त मंत्री ने क्या कहा ?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को संसद में आम बजट पेश किया। बजट सत्र के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम की तारीफ की। 2021-22 बजट स्पीच के दौरान उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराना ऐतिहासिक रहा है। यह जीत हमारे युवाओं काबिलियत को बताती है।

ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत पर सीतारमण ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को मिली ऐतिहासिक जीत के बारे में जिक्र करने से मैं खुद को रोक नहीं सकती। इस जीत ने क्रिकेट पसंद करने वाले देशवासियों को शानदार खुशी दी है।’

वित्त मंत्री ने कहा- जीत ने हमारी काबिलियत याद दिलाई
सीतारमण ने कहा, ‘इस जीत ने देशवासियों, खासकर हमारे युवाओं की काबिलियत के बारे में फिर से याद दिलाया है। इस जीत ने बताया है कि हमारे युवा किसी भी स्तर पर जाकर बेहतरीन प्रदर्शन कर जीत हासिल कर सकते हैं।’

मन की बात में मोदी ने भी टीम इंडिया की तारीफ की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 जनवरी को मन की बात में कहा था, ‘इस महीने हमें क्रिकेट की पिच से एक अच्छी न्यूज मिली थी। खराब हार के बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी की और टेस्ट सीरीज जीती। हमारी टीम का हार्ड वर्क और टीम वर्क सभी के लिए प्रेरणा है।’

LIVE TV