आमिर खान की टीम ने लद्दाख में कचरा फैलाने के आरोप से किया इनकार, दी सफाई

बॉलीवुड स्टार आमिर खान की अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्डा की शूटिंग इस वक्त लद्दाख में चल रही है। हाल ही में लद्दाख के वाखा गांव से एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। जिसमें यह कहा गया था कि शूटिंग के दौरान कचरा फैलाया गया है। वहां के लोगों ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ की पूरी टीम पर आरोप लगाया कि टीम ने लद्दाख में प्रदूषण फैलाया है। साथ ही वहां से जाने के पहले कचरे का प्रॉपर ट्रीटमेंट नहीं किया। 

जिसके बाद अब इस मामले में आमिर खान की टीम का बयान सामने आया है। आमिर खान के प्रोडक्शन ने अपने ऊपर लगे कचरा फैलाने के आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि, किसी ने अफवाह फैलाई है। यह किसी के लिए भी चिंता का विषय हो सकता है। आमिर खान प्रोडक्शंस यह स्पष्ट करना चाहता है कि एक कंपनी के रूप में हम अपने शूटिंग स्थानों की सफाई के लिए सख्त प्रोटोकॉल का पालन करते हैं।

प्रोडक्शंस ने बताया कि हमारे पास साफ सफाई की देखरेख के लिए एक टीम है जो यह सुनिश्चित करती है कि शूटिंग स्थल को हर समय कचरा मुक्त रखा जाए। शूटिंग के आखिरी में जांच की जाती है कि किसी तरह की कोई गंदगी न फैली हो। जब हम किसी जगह को छोड़ते हैं तो उसे साफ-सुथरा ही छोड़ते हैं। आगे टीम ने कहा, हमारा मानना है कि किसी ने हमपर झूठे आरोप लगाए हैं और शूटिंग स्थल पर गंदगी फैलाने की अफवाह फलाई है। हम ऐसे दावों का पुरजोर खंडन करते हैं। हम किसी भी समय जांच करने की अनुमति देते हैं। 

LIVE TV