आमिर-अमिताभ फिल्म असफल होने के बाद, अब इस फिल्म से ही होगा धमाका

मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गजों की यह फिल्म इतनी बुरी तरह असफल रही कि मात्र चार दिन भी सिनेमाघरों में नहीं टिक पाई। ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान की असफलता ने सिनेमाघर वालों को मुसीबत में डाल दिया है।

सभी को उम्मीद थी कि यह फिल्म सफल रहेगी इसलिए दिवाली के बाद के अगले तीन सप्ताह तक किसी भी बड़े फिल्म निर्माता ने अपनी फिल्म को रिलीज करने की घोषणा नहीं की थी।

ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान के शो काफी कम कर दिए गए हैं। बधाई हो और अंधाधुन के शो बढ़ाए गए हैं, लेकिन ये फिल्में भी चौथे-पांचवें सप्ताह में चल रही हैं और इन्हें दर्शक तो मिल रहे हैं, लेकिन इतने भी नहीं कि जोरदार व्यवसाय हो। सिनेमाघर वालों की मजबूरी है इन फिल्मों को चलाना।

‘फ्रॉड सइयां’ में कॉमेडी जबरन नहीं डाली गई : अरशद वारसी

 

ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान के बाद मोहल्ला अस्सी और पीहू जैसी फिल्में रिलीज हुईं। 23 नवंबर को भैयाजी सुपरहिट का प्रदर्शन होगा। इन फिल्मों में दर्शकों को आकर्षित करने का दम नहीं है।

Thugs of Hindostan

इस समय सिनेमाघरों में सन्नाटा पसरा हुआ है। शो की संख्या कम कर दी गई है। अब निगाह रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म पर है। 2.0 उनतीस नवंबर को प्रदर्शित होगी और उम्मीद है कि इस फिल्म से सिनेमाघरों की रौनक फिर लौटेगी।

LIVE TV