आबुधाबी में भारतीय छात्र ने तैयार किया अनोखा रोबोट, सफाई और खेती में है माहिर

आबुधाबी में एक भारतीय छात्र ने दो ऐसे रोबोट तैयार किए हैं, जो पर्यावरण की सफाई और कृषि कार्यों को आसान बनाएंगे। मरीन रोबोट क्लीनर (एमबोट क्लीनर) समुद्र की ऊपरी सतह को साफ करने में कारगर है, जबकि एग्रीकल्चर रोबोट (एग्रीबोट) से ड्रोन के जरिये बीजारोपण करना आसान होगा।

जरा हटके

यह उन किसानों के लिए फायदेमंद रहेगा, जो संयुक्त अरब अमीरात जैसे गर्म देशों में काम करते हैं।

जेम्स यूनाइटेड इंडियन स्कूल के छात्र साईंनाथ मनिकंदन ने जो एमबोट तैयार किया है, वह नाव की शक्ल का है। इसके जरिए समुद्र की सतह पर तैरने वाले कचरे को आसानी से साफ किया जा सकता है।

फिलीपींस की गुफा में वैज्ञानिकों को मिली इंसानों की नयी प्रजाति, अफ्रीका से है इनका संबंध

यह प्रोटोटाइप रोबोट है, जो रिमोट से भी चलाया जा सकता है। इसमें दो मोटरें लगी हैं, जिनसे नाव पानी में तैरती है। दो छड़ीनुमा वस्तुओं के जरिए पानी में मौजूद कचरा स्टोरेज बास्केट में पहुंचा दिया जाता है।

यह बैटरी से चलता है, लेकिन इसे सोलर पैनल से भी चलाया जा सकता है।

LIVE TV