आप विधायक अमानतुल्‍ला के सरेंडर की खबर मिलते ही समर्थकों ने घेरा थाना

आप विधायक अमानतुल्‍लादिल्‍ली। साले की पत्‍नी के साथ छेड़खानी के आरोपी आम आदमी पार्टी यानी आप विधायक अमानतुल्‍ला खान के पुलिस के सामने आत्‍मसमर्पण करने जाने की खबर पाते ही समर्थकों ने उनके घर के बाहर जमावड़ा लगा लिया है। समर्थकों की तादात को देखते हुए जामिया नगर पुलिस स्‍टेशन इलाके की सुरक्षा टाइट कर दी गई है। थाने की सुरक्षा में केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल की दो कंपनियों को तैनात किया गया है।

आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान पर साले की पत्नी से छेड़खानी का आरोप लगने के बाद से ही उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है, लेकिन विधायक अमानतुल्ला ने एक व्हाट्सएप ग्रुप पर मैसेज करके ये जानकारी दी कि वह खुद ही 18 सितंबर को जामिया नगर पुलिस स्टेशन में अपनी गिरफ़्तारी देने जा रहे हैं।

विधायक ने वाट्सएप पर भावुक मैसेज करते हुए अपनी गिरफ्तारी को डेंगू बीमारी से जोड़ दिया। अपने संदेश में उन्‍होने लिखा कि, ‘पुलिस मुझे झूठे इल्जाम में गिरफ्तार करना चाहती है, लेकिन मैंने पुलिस से गुजारिश की है कि अभी आप कुछ दिन मुझे गिरफ्तार न करें, क्योंकि मेरी विधानसभा में डेंगू फैला हुआ है। इस वक्त मेरा क्षेत्र में रहना बहुत जरूरी है। मैं खुद अपनी देखरेख मैं फॉगिंग करवा रहा हूं। मैं रविवार दोपहर 12 बजे तक आपको खुद अपनी गिरफ्तारी दूंगा।’

LIVE TV