आप-कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर लंबे समय से चल रही अटकलों पर लगा विराम, केजरीवाल बोले- राहुल गांधी ने किया साफ़ इनकार

राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर लंबे समय से चल रही अटकलों पर सोमवार को पूरी तरह विराम लग गया है। आप मुखिया अरविदं केजरीवाल ने खुद इस पर मुहर लगाते हुए कहा है कि राजधानी में आप और कांग्रेस सभी सात लोकसभा सीटों पर अलग-अलग चुनाव लड़ेंगी।

आप-कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर लंबे समय से चल रही अटकलों पर लगा विराम, आप मुखिया केजरीवाल बोले- राहुल गांधी ने किया इनकार

उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गठबंधन के लिए साफ इनकार कर दिया है। ऐसे में दोनों दल अब साथ में चुनाव नहीं लड़ेंगे। बता दें कि कांग्रेस पहले ही इनकार कर चुकी थी, लेकिन आज इस पर उनका आधिकारिक रुख सामने आ सकता है। हालांकि अब उससे पहले ही केजरीवाल का ये बयान सामने आया है।

IPL-2019 में भी होने लगीं मैच फिक्सिंग की चर्चायें, ललित मोदी ने ट्वीट के जरिये किया खुलासा

शीला दीक्षित ने की थी यह घोषणा

मालूम हो कि इस गठबंधन को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने शनिवार को अहम बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि राजधानी दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन पर जो भी फैसला होगा, उसकी औपचारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी। इसके बाद सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने दोनों दलों में गठबंधन नहीं होने की घोषणा कर दी।

कांग्रेस ने प्रत्याशियों के नाम की चयन प्रक्रिया तेज की

उधर, आप के साथ गठबंधन की संभावनाओं पर पेच फंसने के बीच कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की चयन की प्रक्रिया भी तेज कर दी है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से गठित स्क्रीनिंग कमेटी की पहली बैठक भी हो चुकी है।

भारतीय सुरक्षाबल ऑपरेशन आलआउट चलाकर आए दिन आतंकियों को उतार रहे हैं मौत के घाट, पुलवामा में लश्कर के चार आतंकी ढेर

प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने सभी सात सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों का पैनल भी तैयार कर लिया है। लोकसभा की हर सीट पर तीन से चार नामों का पैनल तैयार किया गया है। बता दें कि दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर 12 मई को मतदान होंगे।

LIVE TV