फोन में आपत्तिजनक वीडियो या फोटो रखने का शौक पड़ा भारी, हर चौराहे पर हो रही चेकिंग

आपात्तिजनक वीडियोशाहजहांपुर। लखीमपुर में तनाव के बाद शाहजहांपुर पुलिस हरकत में आ गई। यहां पुलिस ने फ़ोर्स के साथ हर चौराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान किसी कार या मोटरसाइकल की नहीं बल्कि लोगों के मोबाइल की चेकिंग की गई। फोन में आपात्तिजनक वीडियो रखने वालों पर कार्रवाई की गई।

आपात्तिजनक वीडियो

बता दें कि लखीमपुर में आपत्तिजनक वीडियो के वायरल होने के बाद बवाल हुआ। जिसके बाद वहां कर्फ्यू लगा दिया गया।

पड़ोसी जिला होने के चलते शाहजहांपुर पुलिस भी सतर्क हो गई। पुलिस अधीक्षक केबी सिंह ने किसी भी हालात से निपटने के लिए पहले पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की।

फिर देर रात को पुलिस फोर्स के साथ तिराहों और चौराहों पर संदिग्ध युवकों के मोबाइल फोन चेक किए।

चेकिंग के दौरान कई युवक ऐसे पकड़े गए जिनके मोबाइल में आपत्तिजनक वीडियो मिले। इन युवकों को पकड़कर हवालात में डाल दिया गया।

एसपी का कहना है कि मोबाईल फोन पर आपत्तिजनक वीडियों मिलने या फिर उसे शेयर करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। समाज में वैमनस्यता फेलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा। इसके साथ ही मोबाईल चेक करने का ये अभियान लगातार जारी रहेगा।

LIVE TV