अपनी मांगों को लेकर प्राधिकरण पहुंचे सैकड़ों किसान, गेट पर शुरू किया धरना प्रदर्शन

REPORT:-LALIT PANDIT/GREATER NOIDA

ग्रेटर नोएडा  प्राधिकरण पर एक बार फिर किसानों ने जमकर हल्ला बोला सैकड़ों किसानों ने प्राधिकरण के मुख्य गेट पर ताला जड़ते  हुए भैंसा बुग्गी गेट पर बांधकर मुख्य  गेट पर ही  बैठकर जमकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान करीब 40 गांवों के सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

किसानों के विरोध को देखते हुए एतिहात के तौर पर भारी पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया. इस दौरान किसानों ने प्राधिकरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जोरदार प्रदर्शन किया।जिले में धारा 144 लागू होने के बाद भी हुआ प्रदर्शन।

धरने पर बैठे किसान

मांगों को लेकर प्राधिकरण पहुंचे किसान-

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के  मुख्य गेट पर धरने पर बैठे ये सभी किसान अपनी मांगो को लेकर आज प्राधिकरण पहुंचे जहाँ किसानो ने  प्राधिकरण के मुख्य गेट को बंद करके उसके सामने ही धरने पर बैठे गए और प्राधिकरण के मुख्य गेट पर ही भैसा बुग्गी को बांध दिया।

घंटों की मशक्कत के बाद अधिकारियों ने आकर किसानों से वार्ता की जिसके बाद किसानों ने  अपना धरना कल तक के लिए स्थगित कर दिया कल और ज्यादा संख्या में आकर किसान प्राधिकरण से वार्ता करेंगे यह किसान बैक लीज, 10 पर्सेंट प्लाट व्  आबादी  कई अन्य मांगों को लेकर आज प्रदर्शन किया।

हापुड़ के धौलाना में बुजुर्ग की हत्या के मामले में 1 गिरफ्तार, फरार बदमाशों को तलाश रही पुलिस

इन लोगो का कहना है की  काफी लंबे समय से किसान संघर्ष कर रहे हैं लेकिन प्राधिकरण के द्वारा हर बार इन्हें सिर्फ आश्वासन दिया जाता है लेकिन इनकी मांगे पूरी नहीं की जाती हैं अगर अब भी मांगों को नहीं माना गया तो आगे ये बड़ा आंदोलन करेंगे।

वही किसानो के बीच आये प्राधिकरण के ऐसीईओ ने कल किसानो की वार्ता मुख्य कार्लपालक अधिकारी से कराने का निर्णय लिया है।

LIVE TV