सिर्फ इस बात से पता लगाएं कि आपकी शादी लव होगी या अरेंज…

शादी, इंसान की जिंदगी में काफी महत्वपूर्ण स्थान रखता है। उम्र के एक खास पड़ाव पर आकर इंसान अपनी पसंदीदा साथी के साथ अपनी बाकी की जिंदगी काटता है। शादी के बाद इंसान की जिंदगी में काफी बदलाव आते हैं।

चाहें लड़की हो या लड़का दोनों को परिवर्तन के इस दौर से गुजरना पड़ता है। किसी को कम तो वही किसी को ज्यादा लेकिन बदलाव हर किसी की जिंदगी में आता है।

दो अनजान व्यक्ति जब आपस में एक छत के नीचे रहने लगते है, एक दूसरे की जिंदगी का हिस्सा बनते हैं तो प्यार के साथ-साथ कभी-कभार टकराव भी होता है।

आपकी शादी लव होगी या अरेंज

थोड़ी बहुत ऊंच-नीच तो सामान्य है लेकिन जब दोनों में हर बात को लेकर केवल बहस ही होने लगे तो रिश्ते में खटास आने के साथ ही वह डगमगाने भी लगता है।

इन समस्याओं से बचने के लिए जरूरी है कि हम अपने जीवनसाथी को शादी से पहले ही जान लें।

उसकी पंसद-नापसंद के बारे में हमें पहले से ही अच्छे से जान लेना चाहिए।

अब प्रेम विवाह में तो यह मुमकिन है लेकिन अरेंज मैरिज में ऐसा होना संभव नहीं हो पाता।

अब शादी लव होगी या अरेंज, यह तो किस्मत के ऊपर निर्भर करता है।

अब किस्मत में क्या लिखा है इस बारे में तो बताना मुश्किल है लेकिन कुछ ऐसे लक्षण है जिससे हम इस बात का अंदाजा लगा सकते है कि आने वाले समय में हमारा प्रेम विवाह होगा या घरवालों की पसंद से हमारा जीवनसाथी चुना जाएगा।

यह बात जानने के लिए बस केवल अपने पैर को ध्यान से देखें।

थायरॉइड कैंसर होने का संकेत देती है ये परेशानियां, जानें इसका इलाज

बता दें, अगर आपके पैर के अंगूठे की पास वाली उंगली अंगूठे की साइज से थोड़ी सी छोटी है तो भविष्य में आपकी अरेंज मैरिज होनी की सम्भावना है। इसके साथ ही अगर दोनों बराबर है तब भी अरेंज मैरिज ही होगी।

अब बात अगर करें लव मैरिज की, तो अगर पैर के अंगूठे के पास वाली उंगली अंगूठे के साइज से बड़ी है तो भविष्य में लव मैरिज होने की संभावना ज्यादा है।

यानि कि आप जिस इंसान को दिल से चाहते हैं आपकी शादी भी उसी से होगी।

LIVE TV