सिर्फ आवाज पर स्टार्ट हो जाएगी आपकी कार, बस जोड़नी होगी ये डिवाइस

नई दिल्ली। आपको ये जानकर हैरानी होगी की अब Ford कंपनी अपनी कारों के लिए Alexa फीचर जोड़ने की योजना बना रही है। दरअसल Alexa एक पर्सनल असिस्टेंट फीचर है, जिसे Amazon द्वारा डेवेलप किया गया है। Ford ने Alexa फीचर के लिए Amazon से साझेदारी की है।


सूत्रों की मानें तो कई भाषाओं में इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है, जिसमें हिंदी भी शामिल की गई है। कहा जा रहा है कि कंपनी अपने इस प्रोडक्ट को सिर्फ अमेरिका में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में लॉन्च करेगी। भारतीय बाजार में Ford की कारों में यह फीचर अगले साल आ सकता है।

 Alexa की खासियत

आपको बता दें, इस फीचर के जरिए पैसेंजर्स ऑडियो बुक्स को सुन सकते हैं। इसके अलावा नेविगेशन के द्वारा लोकल डेस्टिनेशन को ट्रिप शुरू होने के बाद भी सर्च और ट्रांसफर कर सकते हैं, साथ ही मौसम की भी सभी जानाकरी ले सकते हैं। इसके अलावा इन-कार Alexa फीचर ड्राइवर को ट्रैफिक, डेस्टिनेशन इन्फॉर्मेशन के बारे में भी जानकारी देता है।

इतना ही नहीं, यूजर्स न्यूज और अमेजन की म्यूजिक लाइब्रेरी भी एक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा इस फीचर को घर के स्मार्ट डिवाइसेस से कंट्रोल करने के लिए सिस्टम Alexa से भी जोड़ा जा सकता है, जो इसके होम-टू-कार फीचर के चलते संभव होगा।

‘NDA की सरकार ने हर क्षेत्र में सर्जिकल स्ट्राइक करने का साहस किया’

होम-टू-कार फीचर के चलते यूजर अपनी इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कार के इंजन को वॉयस कमांड से स्टार्ट/स्टॉप कर सकते हैं। साथ ही डोर लॉक-अनलॉक, मॉनिटर व्हीकल रीडिंग जैसे फ्यूल लेवल और बैटरी रेंज का भी पता सकते हैं।

LIVE TV