आपकी आंखें बताती हैं कि कितने स्ट्रेस में हैं आप,पढ़ें
आपकी आंखें देखकर बताया जा सकता है कि आप तनाव में हैं या नहीं। एक नए अध्ययन में पाया गया है कि आंखों की पुतलियों का फैलाव देखकर किसी व्यक्ति के तनाव के स्तर का पता लगाया जा सकता है।
अमेरिका की ‘यूनिवर्सिटी ऑफ मिसौरी’ में असिस्टेंट प्रोफेसर जंग ह्यूप किम कहते हैं, “कई लोग, एक से अधिक कार्य करते हैं। इस दौरान उनकी मानसिक स्थिति का पता लगाने में आंखों की पुतलियों का फैलाव महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।”
बीजेपी के इन दिग्गजों को टक्कर देने के लिए लाई गईं प्रियंका गांधी वाड्रा, ये नाम हैं सबसे आगे
इस अध्ययन के परिणामों के जरिए यह संभव होगा कि कैसे वर्किंग एनवायरनमेंट को डिजाइन किया जाए, ताकि कर्मियों के बीच मानसिक तनाव को रोका जा सके। यह अध्ययन ‘ह्यूमन कंप्यूटर जर्नल’ में प्रकाशित किया गया है।