आपका मोबाइल बदल सकता है आपकी पूरी किस्मत बस करे ये छोटा सा काम…

अक्सर लोग अपने हिसाब से मोबाइल का नंबर और गाड़ी का नंबर चुनते है और आपको बता दे की   अंकज्योतिष शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि हमारे जन्म के मूलांक हमारे मोबाइल नंबर में होना हमारे भाग्य को चमका सकता है। इसलिए जब भी कोई मोबाइल नंबर ले तो अपने जन्म के मूलांक के अनुसार लें। अपने पुराने नंबर के मूलांक को जानने के लिए अपने नंबर के सभी अंको को जोड़ दे। तब तक कि कोई अंक न आ जाए। जैसे कि 9+5+7+6=27, 2+7= 9 इस तरह मूलाक हुआ 9।

जब भी आप नया नंबर लें तो इस बात का जरुर ध्यान रखें कि वो लकी है कि नहीं। इसके लिए ऐसा नंबर लें जिसमें आखिरी के नंबर बढ़ते हुए क्रम में होने। यानी कि 9450123…..9।

अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एक अंक है जो बहुत ही अनलकी माना जाता है। वो है नंबर 8। अगर आपके मोबाइल नें ये नंबर बार-बार आ रहा होतो जल्द ही अपना नंबर बदल दें। यह आपके लिए अशुभ साबित हो सकता है।

इसी तरह इस शास्त्र में माना जाता है कि क्षेत्र के अनुसार नंबर चुनने से आपका भाग्य चमक सकता है। जैसे कि संगीत, विज्ञान, कला के क्षेत्र में नौकरी करने वालों के लिए खास नंबर है। उसी तरह सेना और पुलिस में
नौकरी करने वालों और शिक्षा और राजनीति के क्षेत्र के लिए अलग नंबर है।

अंकज्योतिष शास्त्र के अनुसार संगीत, विज्ञान, कला के क्षेत्र में नौकरी करने वालों के लिए 3 और 4 नंबर शुभ है।

सेना, पुलिस और खिलाड़ी के लिए 2,6,7 नंबर शुभ माना जाता है।

वहीं शिक्षा और राजनीति के लिए 4 नंबर लकी माना जाता है।

LIVE TV