आने वाले कुछ घंटे जम्मू-कश्मीर(Jammu&Kashmir) के लिए होंगे बेहद अहम, बैठक में लिया जा सकता है अहम फैसला

जम्मू कश्मीर के लिए इन दिनों बेहद असमंजस की स्थिति बनी हुई है. हर  कोई इस हाई अलर्ट का  कारण जानना चाहता है. हाल ही में सरकार ने जम्मू में धारा 144 लागू कर दी है. इसके साथ ही पीडीपी नेता ओमर अब्दुल्लाह और महबूबा मुफ़्ती को नजरबंद किया गया है. PM मोदी ने आज इसी मामले को लेकर सुबह 9.30 बजे एक अहम मीटिंग बुलाई है.

 jammu and kashmir news,

संभावना जताई जा रही है कि इस बैठक में जम्मू-कश्मीर पर कोई बड़ा फैसला हो सकता है. इस बीच राज्य के प्रमुख नेताओं को रविवार देर रात घर में नजरबंद करने के साथ ही इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

धारा 144 लागू करने के बीच यह भी संभावना जताई जा रही कि संसद में आज सरकार जम्मू-कश्मीर पर बयान दे सकती है. गौरतलब है कि सुरक्षा संबंधी बैठक बुधवार को होती है.

पी़डीपी और नेशनल कांफ्रेस के बयानों से डर का माहौल

गौरतलब है कि बीते कई दिनों से पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस के नेताओं क्रमशः महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला ने अपने-अपने बयानों से राज्य में एक किस्म के डर के माहौल को जन्म दिया है.

शनिवार को राज्यपाल से मुलाकात के बाद नेशनल कांफ्रेस के नेता उमर अब्दुल्ला ने सरकार से संसद में बयान देने की मांग की थी, तो रविवार को महबूबा मुफ्ती ने राज्य के नेताओं की सर्वदलीय बैठक कर धारा 370 और 35-ए पर सरकार को चेतावनी दे डाली. हालांकि दोनों ही ने राज्य में शांति बनाए रखने की अपील की.

अमित शाह ने की बैठक

एक तरफ जहां राज्य के नेता अमरनाथ यात्रा के अचानक रद्द किए जाने और सुरक्षा बलों के अतिरिक्त जमावड़े की अलग-अलग व्याख्या कर रहे थे, वहीं दिल्ली में भी जम्मू-कश्मीर को लेकर हलचल तेज रही. रविवार को गृह मंत्री अमित शाह ने एक उच्च स्तरीय बैठक की, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल समेत केंद्रीय गृह सचिव और आईबी सरीखी संस्था के प्रमुख शामिल हुए थे. बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया गया. इसके पहले अजित डोभाल अचानक ही गुप्त तौर पर जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आए थे. इस दौरान उन्होंने राज्य के शीर्ष अधिकारियों से बैठक की थी.

जानिए विषयोग आपकी कुंडली में तो नहीं , इन उपयोग से पाए छुटकारा…

40 कंपनी सीआरपीएफ भी तैनात
अजित डोभाल के गुप्त दौरे के बाद ही जम्मू-कश्मीर में हालात तेजी से बदलने शुरू हुए. एक तरफ अतिरिक्त सुरक्षा बलों, जिनकी संख्या लगभग 38 हजार बताई जा रही है, की तैनाती की गई. वहीं सरकार के साथ-साथ पर्यटकों के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई. राज्य के महत्वपूर्ण जिलों में 40 कंपनी सीआरपीएफ तैनात की गई है. रविवार को ही यह खबरें भी सामने आईं कि गृह मंत्री अमित शाह भी जल्द ही कश्मीर दौरे पर जाने लगे हैं.

LIVE TV