आधी रात 2 बजे घर में जा घुसा ट्रक, सो रहे पति-पत्नी की मलबे में दबने से हुई मौत !

रिपोर्ट –  राजन गुप्ता

मिर्ज़ापुर : कहते हैं ना की “जब मौत आ जाती है तो इंसान कहीं भी छुप जाए उसे ढूंढ ही लेती है ” ऐसा ही एक हृदय विदारक घटना मिर्जापुर के अहरौरा थाना क्षेत्र में बीती रात घटी ।

जहां अपने घर में चैन की नींद सो रहे दंपत्ति की घर के अंदर ही मौत हो गई । हुआ यूं कि बीती रात जब खाना-पीना खा कर दंपत्ति अपने घर में अपने आप को सुरक्षित मानकर सो रहे थे |

उसी दौरान रात्रि में लगभग 2:00 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक बिजली के पोल से टकराकर उनके मकान में जा घुसी और दंपति मलबे के नीचे दब गए । स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी | मौके पर पहुंची पुलिस ने मशक्कत करके मलबा हटाया परंतु तब तक दंपत्ति की मौत हो चुकी थी |

अहरौरा थाना क्षेत्र स्थित वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर चिट्विश्राव गाँव के पास बनारस से सोनभद्र की ओर जा रही ट्रक अनियंत्रित होकर मकान और 11000 वाल्ट बिजली खम्बे में टक्कर मारते हुए घर मे जा घुसी ।

यूपी में आज और कल हो सकते हैं आंधी-पानी के आसार , गर्मी से नहीं मिलेगी राहत…

जिसकी चपेट में आने से घर के अंदर सो रहे पति-पत्नी मंगल पुत्र भुल्लन 40 व पूनम पत्नी मंगल 35 वर्ष निवासी चिट्विश्राव थाना अहरौरा के ऊपर ट्रक एवं घर का मलबा गिरने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी ।

जब ये घटना हुई रात के दो बज रहे थे दुर्घटना वाली जगह पर एक चाय-नाश्ते की दुकान है और दुकानदार ने  अहरौरा थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह को घटना की जानकारी दी ।

सूचना पर पहुँची अहरौरा पुलिस ने ट्रक को बाहर निकलवा घर का मलबा साफ करवाया तो देखा दोनों पति-पत्नी मलबे में दबे मृत पड़े हुए थे ।

जैसे ही इसकी सूचना परिवार के अन्य सदस्यों को पता चली घर मे मातम फैल गया । दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया और शव का पंचनामा कर शव-विच्छेदन गृह के लिए रवाना कर दिया । ट्रक चालक घटना के बाद ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस जाँच में जुटी हुई है |

 

LIVE TV