फ्लोरिडा में हुआ कुछ ऐसा, जिससे आधी रात को जिंदा होने लगीं लाशें..

‘सिटी ऑफ लेक्स’ के नाम से मशहूर फ्लॉरिडा सिटी में देर रात एक खबर ने शहर वासियों में हड़कंप का माहौल बना दिया।

इस खबर की वजह से लोग सड़कों पर भागने लगे और जो लोग घरों में मौजूद थे वो भी बाहर निकल आए और घर छोड़ने की तैयारी करने लगे।

आधी रात को जिंदा होने लगीं लाशें

बता दें कि इस मैसेज में एक चौंकाने वाली बात लिखी थी जिसे आप भी सुन लें तो आपके भी रौंगटे खड़े हो जाएं।

बता दें कि तकरीबन 1 बजकर 45 मिनट पर शहर वासियों के स्मार्टफोन पर एक पुश-अप मैसेज वायरल होने लगा जिसमें कहा गया था कि फ्लॉरिडा सिटी में मुर्दे ज़िंदा हो गए हैं और आपके पास बचने के लिए ज्यादा समय नहीं है।

बस फिर क्या था जैसे ही यह खबर वायरल हुई पूरे शहर में हड़कंप मच गया। लोग एक दुसरे को फोन कर रहे थे और इस खबर की सत्यता की पुष्टि कर रहे थे।

चौंकाने वाली बात यह है कई यह मैसेज उस दौरान वायरल हुआ था जब फ्लॉरिडा शहर में ब्लैकआउट हो गया था। पूरे शहर की बिजली जाने के बाद जब ये मैसेज लोगों के फोन पर आया तो वो सहम गए और परेशान हो गए।

लोगों को यहां तक लगने लगा था कि मुर्दे जिंदा होकर उनकी जान ले लेंगे और यही सोचकर शहरवासी एक दूसरे को गुड बाय मैसेज भी भेजने लगे।

बता दें कि यह सब बस एक मजाक था जो किसी शरारती तत्व ने किया था।

क्या आप जानतें हैं Night Shift में काम करने से होता ये बडा खतरा

दरअसल लोगों ने इस बात पर इसलिए यकीन कर लिया क्योंकि ‘वाकिंग डेड’ नाम की एक टीवी सीरीज है, जिसे लगभग सभी लोगों ने देखा हुआ है ऐसे में लोगों ने जल्दबाजी में इस झूठी खबर को सच मान लिया।

आपको बता दें कि अफवाह उड़ने का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी फ्लॉरिडा में सुनामी आने की अफवाह उड़ चुकी है जिसे लोगों ने सच मान लिया था।

 

LIVE TV