उन्नाव जिले में आबकारी विभाग की बड़ी छापेमारी, 350 लीटर अवैध शराब के साथ पांच लोग गिरफ्तार
REPORT- PRASOON SHUKLA/UNNAO
उन्नाव जिले के आबकारी विभाग को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब विभाग ने मौरावां थानाक्षेत्र के कई गांवो में पुलिस विभाग से मिलकर छापे मारी की और सैकड़ो लीटर कच्ची शराब और लहन बरामद करके नस्ट किया। इसमें संलिप्त पांच लोगो को गिरफ्तार क़र जेल भेग दिया।
मामला है उन्नाव के मौरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौरी ,जनावर खेड़ा और आस – पास के कई गावों में छापेमारी कर 350 लीटर अवैध कच्ची शराब और 2500 किलो लहन बरामद करके नष्ट की.
नहीं चाहते घर में हो किसा बुरी ताकत का आगमन तो नमक से करें ये वास्तु का उपाय..
इसमें संलिप्त लगभग 05 लोगो को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। आबकारी अधिकारी ने बताया कि ये छापेमारी अनवरत चलती रहेगी।