गुल मोहम्मद पठान हैं सीएम योगी के गुरुभाई, अहम मुद्दों पर इनकी ही सलाह पर काम करते हैं आदित्यनाथ  

आदित्यनाथनई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी इन दिनों देश-दुनिया की मीडिया में चर्चा में बने हुए हैं। हर कोई योगी के बारे में जानना चाहता है। वो कौन हैं उनका गुरु कौन है। और भी बहुत कुछ। लेकिन आज हम आपको योगी के बारे में एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं जिसपर आपको यकीन नहीं होगा। क्या आपको पता है कि योगी के तार भी पीएम मोदी की तरह गुजरात से जुड़े हुए हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ का गुजरात से पुराना रिश्ता है। खबरों के मुताबिक योगी आदित्य नाथ के गुरुभाई भी गुजरात से ही हैं। उनके इन गुरुभाई का नाम है गुलाब नाथ बापू। गुलाबनाथ बापू गुजरात के विसनगर में नाथ संप्रदाय के महंत थे। गुलाबनाथ का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था और उनका जन्म का नाम गुल मोहम्मद पठान था। जन्म से मुस्लिम गुलाबनाथ बापू की पहचान आज एक हिंदू हार्डलाइनर की है। गुलाबनाथ का सिर्फ आदित्यनाथ के साथ ही नहीं बल्कि उनके भी गुरू महंत अवैद्यनाथ के साथ भी गहरा संबंध है। गुलाबनाथ बापू महंत अवैद्यनाथ को अपना गुरू मानते थे।

योगी आदित्यनाथ के मन में अपने मुस्लिम गुरुभाई के लिए हमेशा आदर और प्रेम का भाव रहा है। 6 दिसंबर 2016 को 86 साल की उम्र में जब महंत गुलाबनाथ का निधन हुआ तब योगी ने विसनगर पहुंच कर अपने गुरू को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। महंत गुलाबनाथ की मृत्यु के बाद योगी आदित्य नाथ ने ही उनकी जगह मठ के नए महंत को नियुक्त किया था। योगी ने शंकरनाथ को विसनगर और वडगाम के मठ का महंत बनाया था। महंत गुलाब नाथ ने वडगाम मठ में ही महंत बालकनाथ से 18 साल की उम्र में दीक्षा ली थी।

गुलाबनाथ बापू गुरू शिष्य परंपरा के छठी पीढ़ी थे। विसनगर और वडगाम मठ के नए महंत शंकरनाथ का कहना है कि नाथ संप्रदाय की परंपरा के चलते बापू का महंत अवैद्यनाथ और योगी आदित्यनाथ के साथ बहुत घनिष्ठ संबंध थे। गुलाबनाथ महंत अवैद्यनाथ को अपने गुरू की तरह मानते थे। इसी कारण से योगी आदित्यनाथ बापू को अपना गुरू भाई मानने लग गए थे।

बताया जाता है कि बापू गुलबानाथ गोरखपुर मठ में होने वाले सभी अहम कार्यक्रमों में जरूर मौजूद होते थे। पिछले साल एक कार्यक्रम में गोरखपुर पहुंचे बापू को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मानित भी किया था। नए मठ प्रमुख ने बताया कि हर साल योगी 2 से तीन बार विसनगर मठ जरूर आते हैं।

विसनगर के नए महंत शंकरनाथ बताते हैं कि योगी आदित्यनाथ भी हर दूसरे तीसरे साल विसनगर जरूर आते हैं। विसनगर से योगी का नाता सिर्फ नाथ संप्रदाय से ना होकर दिल का भी है। अपने गुरुभाई बापू गुलाबनाथ का स्वास्थ जब बहुत ज्यादा बिगड़ गया था तब योगी फोन से उनका हाल चाल लेते रहते थे।

LIVE TV