छोटे पर्दे के इस बड़े सितारे ने की आत्‍महत्‍या

आत्‍महत्‍याहैदराबाद। ग्‍लैमर की दुनिया दूर से दिखने जितनी खूबसूरत दिखती है, अंदर से उतना ही अंधेरा है। चकाचौंध से भरी इस दुनिया में सितारे बुलंदियों पर होते तो हैं लेकिन खुश हों ऐसा जरूरी नहीं है। छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक के कई बड़े नाम रहे हैं जिनकी आत्‍महत्‍या की गुत्‍थी आज तक सुलझ नहीं पाई है। प्रत्‍यूषा बनर्जी जैसी मशहूर एक्‍ट्रेस की आत्‍महत्‍या की गुत्‍थी अभी तक सुलझी नहीं थी कि एक और छोटे पर्दे के स्‍टार ने आत्‍महत्‍या कर सबको चौंका दिया है।

बीते दिन, हैदराबाद से आई एक मशहूर टीवी स्‍टार की आत्‍महत्‍या की खबर ने सबकों सकते में डाल दिया है। हैदराबाद के पुप्पलागुदा में तेलुगु एक्‍टर प्रदीप कुमार ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली है। यह घटना बीते दिन सुबह चार बजे की है।

प्रदीप सीरियल के अलावा प्‍ले में भी काफी नाम कमा चुके थे। उन्‍होंने ‘सप्त मतृका’ नाम का प्‍ले किया था जिसे खासा पसंद किया गया था। उन्‍होंने हाल ही में टीवी एक्ट्रेस पवनी रेड्डी से शादी की थी। पावनी टीवी शो अग्निपोउलू में नजर आ चुकी हैं।

खबरों के मुताबिक, घरेलू विवादों की वजह से प्रदीप ने ऐसा कदम उठाया है। हालांकि ऐसा कोई तथ्‍य अभी सामने नहीं आया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस को आत्‍महत्‍या के स्‍थान पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्रदीप के कुछ करीबियों के मुताबिक वह काफी कर्जे में थे जिसकी वजह से वह परेशानी में थे।

पूरे मामले में ज्यादा जानकारी अभी तक हासिल नहीं हो पाई है।

LIVE TV