आतंक के साए में इवांका का दौरा, हो सकता है बड़ा हमला !

इवांका ट्रंपनई दिल्ली : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप हैदराबाद में ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट में हिस्सा लेने पहुंच चुकी हैं. उनकी इस यात्रा के मद्देनजर हैदराबाद शहर थम सा गया है. हैदराबाद में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं. लेकिन इवांका पर खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि उन पर हमला भी हो सकता है.

अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने इवांका की हैदराबाद यात्रा पर आतंकी हमले की आशंका जताई है. सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि ग्लोबल इंटरप्रन्योर समिट को लेकर कोई स्पेसेफिक अलर्ट तो नहीं है लेकिन किसी भी खतरे से निपटने के लिए ग्रेहाउंड, ऑक्टोपस जैसी इलीज फोर्स समेत दस हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.

इस समिट से दोनों देशों की आर्थिक एवं सुरक्षा भागीदारी को बढ़ाने के तौर पर देखा जा रहा है. वहीं इस जीईएस में करीब 300 निवेशक और पारिस्थितिकी तंत्र समर्थक हिस्सा ले रहे हैं.

इवांका ने भारत दौरे से पहले कहा था कि यह दोनों देशों के लोगों की गहरी दोस्ती और हमारी बढ़ती आर्थिक एवं सुरक्षा भागीदारी का प्रतीक है. सम्मेलन में इंवाका ट्रम्प प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और उद्यमियों के एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीईएस का उद्घाटन करेंगे. सम्मेलन में 127 देशों के 1,200 से ज्यादा युवा उद्यमी हिस्सा लेंगे जिनमें एक बड़ी संख्या महिलाओं की होगी. 36 साल की इवांका पहले भी भारत आ चुकी हैं, लेकिन राष्ट्रपति की वरिष्ठ सलाहकार के तौर पर वह पहली बार भारत का दौरा कर रही हैं.

LIVE TV