आतंकी हमले के बाद सरकार का बड़ा फैसला, मीरवाइज समेत पांच अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा वापस..

पुलवामा में सीआरपीएफ के बस पर हुए आत्मघाती हमले के बाद एक्शन में आई सरकार ने जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा वापस ले ली है।
सरकार से इस फैसले को सियासी गलियारों में बड़ा फैसला माना जा रहा है। यह फैसला दिल्ली में हुई हाईलेवल मीटिंग में लिया गया था।

आतंकी हमले के बाद सरकार का बड़ा फैसला

शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के दौरे पर गए राजनाथ सिंह ने हुर्रियत कॉन्फ्रेंस और जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेताओं का नाम लिए बगैर कहा था कि पाकिस्तान और आईएसआई से आर्थिक मदद लेने वालों की सरकारी सुरक्षा पर भी नए सिरे से विचार किया जाएगा।

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले पर, उरी एक्टर विक्की कौशल भड़के और कहा…
गृहमंत्री ने कहा था कि कुछ ऐसे असामाजिक तत्व हैं, जो सीमा पार से आतंकी संगठनों, आतंकी ताकतों और आईएसआई के साथ हाथ मिला रहे हैं। वे आतंकी साजिशों में शामिल भी हैं।
वे जम्मू—कश्मीर के लोगों और खासकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

LIVE TV