आतंकी बुरहान वानी के पिता ने स्कूल में फहराया तिरंगा, गाया राष्ट्रगान

देश आज(15 अगस्त) आजादी का जश्न मना रहा है। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर जम्मू कश्मीर में हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी बुरहान वानी के पिता ने तिरंगा फहराया और सलामी दी।

हिजबुल आतंकी बुरहान वानी के पिता मुजफ्फर वानी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के गवर्मेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में रविवार को राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रगान गाया। ज्ञात हो कि बुरहान वानी को जुलाई 2016 में सुरक्षाबलों द्वारा मार गिराया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि बुरहान वानी के पिता मुजफ्फरवानी एक शिक्षक हैं और उन्होंने त्राल में गवर्मेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। आपको बता दें कि हिजबुल कमांडर बुरहान वानी को 8 जुलाई 2016 को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया था। आतंकी बुरहान तकरीबन 15 साल की उम्र से ही हिजबुल से जुड़ गया था। जब बुरहान वानी की मौत हुई तो घाटी में काफी अशांति देखी गई थी।

कौन हैं महर्षि अरबिंदो , जिन्हें पीएम मोदी हर साल 15 अगस्त पर लाल किले से करते हैं नमन

LIVE TV