ट्रंप ने अदा किया मोदी का कर्ज, अब आतंकवाद रहेगा या फिर पाकिस्तान

आतंकवाद वाशिंगटन। अमेरिका की सत्ता पर काबिज होते ही राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने आतंकवाद के मुद्दे को लेकर पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया है। ट्रंप ने कहा कि हम दुनिया में आतंक परोसने वाले पाकिस्तान के दोहरे रवैये पर चुप नहीं रहेंगे। उन्होंने अमेरिकी रिपब्लिकन हिंदू संगठन से वादा किया है कि वह भारत के पड़ोसी देशों खासकर पाकिस्तान और चीन का दोहरा चरित्र कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे और अगर वे अपने रवैये में सुधार नहीं लाते हैं तो अमेरिका उनसे उन्ही के तरीके में निपटेगा।

भारतीय अमेरिकी बिजनसमैन और रिपब्लिकन हिंदू गठबंधन के संस्थापक शलभ कुमार ने अपने एक बयान में बताया कि जब वह राष्ट्रपति ट्रंप से मिले तो उन्हें यह संदेश दिया गया। खास बात यह है कि शलभ ट्रंप के सत्ता हस्तांतरण दल का हिस्सा भी हैं।

एक निजी अखबार के मुताबिक शलभ कुमार के बीजेपी और आरएसएस के करीबी रिश्ते रहे हैं। कुमार ने प्रेजिडेंशल कैंपेन के दौरान न्यू जर्सी में ट्रंप के लिए एक रैली का भी आयोजित की थी और उन्होने ट्रंप के कैंपेन के लिए 6 करोड़ रुपये चंदे में दिए थे।

कुमार ने पाकिस्तान की ओर साफ इशारा करते हुए कहा है कि डॉनल्ड ट्रंप ने अपनी रणनीति बना ली है। वह भारत के पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान के दोहरे चरित्र पर चुप्पी नहीं साधेंगे। शलभ ने आगे कहा कि दोस्त देशों के बीच बेहतरीन रक्षा सहयोग होना चाहिए और उस पर काम हो रहा है लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और भी तेज करने वाले हैं।

ट्रंप भारत और अमेरिका के बीच मौजूदा 100 अरब डॉलर के व्यापार को बढ़ाकर 300 अरब डॉलर तक ले जाना चाहते हैं। शलभ कुमार की बेटी और मिस इंडिया रह चुकीं मनस्वी ममगई ने कहा कि 20 जनवरी को ट्रंप के राष्ट्रपति के तौर पर इनॉगरेशन में बॉलिवुड सिलेब्रिटीज भी पहुंचेंगे।

LIVE TV