इस शुक्रवार होगी फिल्मी बारिश, आठ फिल्में देंगी दस्तक

आठ फिल्मेंमुंबई : पिछले कुछ सप्ताह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए अच्छे साबित हो रहे है। मई के पूरे महीने में बाहुबली 2 का ही जलवा रहा है। सिनेमाघरों में ऐतिहासिक भीड़ दिखने के साथ ही यह सालो का रिकार्ड तोडी है। हाफ गर्लफ्रेंड, हिंदी मीडियम, पायरेट्स ऑफ कैरेबियन, सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स का प्रदर्शन भी औसत से बेहतर रहा और बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बरसात हुई।

जून महीने की सबसे बड़ी खास फिल्मों में सलमान खान की ‘ट्यूबलाइट’ है जो 23 जून को रिलीज होगी। जहां तक जून के पहले सप्ताह का सवाल है तो शुक्रवार को आठ फिल्में रिलीज हो रही हैं। जिनमें से ‘बेवॉच’ को लेकर सर्वाधिक आकर्षण है। हालांकि यह फिल्म विदेश में एक सप्ताह पहले ही रिलीज हो गई है। प्रियंका चोपड़ा की यह पहली हॉलीवुड मूवी फिल्म समीक्षकों को पसंद नहीं आई है जिससे भारत में व्यवसाय पर पड़ सकता है। इसके बावजूद भी यह फिल्म आठों में सबसे अच्छी ओपनिंग लेगी और पहले दिन का आंकड़ा सात करोड़ रुपये के आसपास रह सकता है।

इनके अलावा हनुमान दा दमदार, स्वीटी वेड्स एनआरआई,  मिरर गेम- अब खेल शुरू, फ्लैट 211, डियर माया और बच्चे कच्चे सच्चे भी रिलीज होंगी। हनुमान दा दमदार एक एनिमेशन मूवी है जिसमें सलमान खान ने आवाज दी है। यह फिल्म बच्चों को लुभा सकती है। डियर माया के जरिये मनीषा कोईराला वापसी की वापसी हुई है। ये सारी फिल्में अच्छे रिव्यू पर निर्भर हैं और इनसे बेहतर ओपनिंग की उम्मीद जताई जा पही है।

 

LIVE TV