आज CM योगी कई अहम प्रस्तावों पर लगा सकते है मुहर…

कोरोना वायरस महासंकट के बीच लॉकडाउन 3.0 में कई जगह छूट दिया जाना शुरू हो गया है. इस सबके बीच राज्य सरकारें अलग-अलग तरह से तैयारी कर रही हैं. आज उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक होनी है, जिसमें कई अहम फैसले हो सकते हैं.

कैबिनेट बैठक में टैक्स बढ़ाने को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है, जिसमें शराब, पेट्रोल और डीजल के दामों में कोरोना टैक्स लगाया जा सकता है. लॉकडाउन की वजह से सरकार के राजस्व पर असर पड़ा है, ऐसे में भरपाई के लिए सरकार ये कड़े कदम उठा सकती है.

दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर ये कैबिनेट बैठक होगी. जिसमें सभी कैबिनेट मंत्री अपने-अपने क्षेत्र से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे. इस दौरान कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन 3.0 की शुरुआत से कुछ हदतक ढील शुरू हो गई है. इस दौरान सरकारी कामकाज शुरू हो गया है, प्राइवेट दफ्तरों में 33 फीसदी तक स्टाफ की अनुमति है.

इसके अलावा सड़क निर्माण, हाइवे निर्माण, मनरेगा जैसे प्रोजेक्ट को भी शुरू कर दिया गया है, ताकि मजदूरों को काम मिल सके.

बीते दिनों प्रदेश सरकार की ओर से प्रवासी मजदूरों, अन्य श्रमिकों के लिए आर्थिक मदद दी गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया था कि मजदूरों को 1-1 हजार रुपये की मदद दी जा रही है.

बता दें कि राज्य सरकार की ओर से बाहर फंसे मजदूरों को वापस लाने का काम भी शुरू हो गया है. पहले कोटा में फंसे हुए बच्चों को लाया गया और उसके बाद अब मजदूरों का लाने का काम चल रहा है.

अगर कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. और ये आंकड़ा तेजी से तीन हजार की ओर बढ़ रहा है, अभी तक यहां 2800 से अधिक केस आ चुके हैं. जबकि 53 लोगों की मौत हो गई है. प्रदेश में 944 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

LIVE TV