आज होने वाली कैबिनेट की बैठक रद्द, सरकारी कर्मचारियों को एक बार फिर हाथ लगी मायूसी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल के विस्तार की खबरों के बीच सरकारी कर्मचारियों को एक बार फिर से मायूसी ही हाथ लगी है। केंद्रीय कैबिनेट की बुधवार 07 जुलाई को सुबह 11 बजे से होने वाली बैठक को रद्द कर दिया गया है। कयास लगाए जा रहे थे कि इस बैठक में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत लाभों को फिर से बहाल करने पर फैसला होगा।

ज्ञात हो कि कोरोना का कहर शुरु होने के बाद से तकरीबन एक साल पहले केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को रोक दिया गया था। वहीं अब जब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है तो माना जा रहा था कि कैबिनेट में इस पर भी फैसला हो जाता। लेकिन सरकारी कर्मचारियों को बैठक रद्द होने से एक बार फिर मायूसी हाथ लगी है।

LIVE TV