आज है नरसिंह जयंती, जानें पूजन शुभ मुहूर्त…

नरसिंह जयंती वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाती है. हिंदू धर्म में इस जयंती का बहुत बड़ा महत्व है. इस साल नरसिंह जयंती 6 मई (बुधवार) को है. पौराणिक धार्मिक मान्यताओं एवं धार्मिक ग्रंथों के अनुसार भगवान विष्णु ने इस दिन अपने भक्त प्रहलाद को बचाने के लिए दैत्यों के राजा हिरण्यकश्यप का वध करने के लिए आधे नर और आधे सिंह के रूप में नरसिंह अवतार लिया था.

भगवान नरसिंह शक्ति तथा पराक्रम के देवता माने जाते हैं. भगवान नरसिंह, श्रीहरि विष्णु के उग्र और शक्तिशाली अवतार माने जाते हैं. इनकी उपासना करने से हर प्रकार के संकट और दुर्घटना से रक्षा होती है.

नरसिंह जयंती शुभ मुहूर्त

नरसिंह जयंती की पूजा का समय दोपहर 3 बजकर 50 मिनट से शाम 6 बजकर 27 मिनट तक रहेगा.

भगवान नरसिंह को प्रसन्न करने के लिए कैसे करें पूजा

– प्रातःकाल उठकर घर की साफ सफाई करके घर को साफ सुथरा बनायें.

– दोपहर के समय तिल,गोमूत्र,मिट्टी और आंवले को शरीर पर मलकर शुद्ध जल से स्नान करें.

– भगवान नरसिंह के चित्र के सामने दीपक जलाएं.

– उन्हें प्रसाद और लाल फूल अर्पित करें.

– इसके बाद अपनी मनोकामना का ध्यान करके भगवान नरसिंह के मन्त्रों का जाप करें.

– भगवान के मन्त्रों का जाप मध्य रात्रि में भी करना सबसे उत्तम होगा.

– व्रत के दिन जलाहार या फलाहार करना उत्तम होगा.

– अगले दिन निर्धनों को अन्न-वस्त्र का दान करके अपने व्रत का समापन करें.

– भगवान के समक्ष तीन दीपक जलाएं.

– उन्हें उतने लाल फूल अर्पित करें जितनी आपकी उम्र है.

– लक्ष्मी नरसिंह स्तोत्र का पाठ करें.

LIVE TV