आज से शुरू होगा उल्लाह साहब का 798वां उर्स, जानें क्यों मनाया जाता है ये…

रिपोर्ट- संजय चौहान

मध्यप्रदेश- रायसेन स्थित दरगाह पर शहंशाह ऐ मालवा हजरत पीर फतेह उल्लाह साहब का 798 बा सालाना तीन दिवसीय उर्स आज से शुरू।

प्रशासन की ओर से रायसेन कलेक्टर उमा शंकर भार्गव एवं एसपी मोनिका शुक्ला ने चादर चढ़ाकर उर्स का विधिबत प्रारंभ किया। मध्य प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक एवं गैस राहत मंत्री आरिफ अकील साथ में रहे मौजूद।

रायसेन स्थित दरगाह पर शहंशाह ऐ मालवा हजरत पीर फतेह उल्लाह साहब का 798 वर्ष प्रशासन की ओर से चादर चढ़ाकर शुरू किया गया इस अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक एवं गैस राहत मंत्री आरिफ अकील भी मौजूद रहे। वही रायसेन कलेक्टर ने कहा कि शासन की ओर से प्रतिनिधि के रूप में प्रशासन की तरफ से चादर चढ़ाकर उर्स का विधिवत शुरू किया गया है।

उन्नाव कांडः अखिलेश यादव के बाद पूरे प्रदेश में सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

तीन दिवसीय उर्स में देश विदेश से लोग यहां आते है बहीं पहली बार डूम बनाया गया है जिसमे कव्वालियों का आयोजन किया जाएगा। वही गैस राहत मंत्री आरिफ अकील ने कहा कि देश में अमन चैन भाईचारा बना रहे और इसी कामना के साथ मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से अमन चैन की दुआ की गई है।

LIVE TV