आज से दस साल पहले आज के ही दिन वन डे में जड़ा गया था पहला दोहरा शतक

इस बार क्रिकेट में इतिहास रच दिया गया है। चार दशक में पहली बार वन डे में पहला दोहरा शतक लगा था. यह शचक किसी और ने नहीं बल्कि क्रिकेट सचिन तेंदुलकर रचा है। ऐसा आज के ही दिन 10 साल पहले हुआ था। इसलिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण माना जाता है।

क्रिकेट सचिन तेंदुलकर

यह दोहरा शतक मध्‍यप्रदेश के ग्‍वालियर में कैप्‍टन रूपसिंह स्‍टेडियम में लगा था. आज इस शतक को दस साल पूरे हो गए हैं. भारत के लिए यह इसलिए भी खास था कि इस कारनामे को किसी भारतीय ने किया था. हालांकि सचिन तेंदुलकर के बाद कई बल्‍लेबाज वन डे में दोहरा शतक लगा चुके हैं, लेकिन इसका रास्‍ता सचिन तेंदुलकर ने ही खोला था. हालांकि अब तो T20 में भी दोहरे शतक की बात होने लगी है.

सचिन तेंदुलकर ने आज से दस साल पहले 24 फरवरी 2010 को ग्‍वालियर के कैप्‍टन रूप सिंह स्‍टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला दोहरा शतक लगाया था. उस मैच में भारतीय टीम के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया. भारत की ओर से सलामी जोड़ी के रूप में वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ओपनिंग करने मैदान में उतरे.

नमस्ते ट्रंप’ कहने को तैयार भारत.अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पीएम मोदी करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत.

हालांकि भारत की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही और जब वीरेंद्र सहवाग नौ रन बनाकर खेल रहे थे, तभी वे आउट हो गए. तब तक टीम इंडिया के खाते में 25 रन ही जुड़े थे. वीरेंद्र सहवाग के आउट होने के बाद क्रीज पर आए दिनेश कार्तिक. सचिन और कार्तिक ने भारत की पारी को आगे बढ़ाया और तेज से रन बनाने शुरू कर दिए. दिनेश कार्तिक भी सचिन तेंदुलकर का पूरा सहयोग कर रहे थे. सचिन उस मैच में पहले से ही लय में लग रहे थे और शानदार बल्‍लेबाजी कर रहे थे.

LIVE TV