आज के दिन प्रयागराज की धरती पर होगे इतने कार्यक्रमों के आयोजन

पहले शाही स्नान के बाद सोमवार को पौष पूर्णिमा पर दूसरा स्नान संपन्न हुआ। पौष पूर्णिमा पर 1.07 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम तट पर डुबकी लगाई। कुंभ मेला विधिवत रूप से अपनी एक माह की धार्मिक यात्रा पर आगे बढ़ रहा है। इसी के साथ मेला क्षेत्र में बड़े धार्मिक आयोजन भी किए जा रहे हैं। हर तरफ मानवता, सेवा और संस्कार की सीख लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।

फूसप्रूफ

कहीं रामकथा तो कहीं लीलाओं का मंचन हो रहा है। संगम तीरे से लेकर शिविरों तक सांस्कृतिक-आध्यात्मिक गरिमा की गूंज सुनाई दे रही है।

आज महाकुंभ का आठवां दिन है और ये हैं आज कुंभ नगर में होने वाले विशेष आयोजन:-

1- संत मोरारी बापू की कथा निम्बार्क नगर में 9.30 बजे से

2- मेलाक्षेत्र के सेक्टर 16 में डा. कमलदास वेदांती का प्रवचन

3- सेक्टर 13 में देवकी नंदन ठाकुर जी का प्रवचन 2.30 बजे से

4- उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र मंच सेक्टर 19 में गारगलू आंध्र प्रदेश, कोलकली केरला, गुस्सडी तेलगांना, कालियट्टम पांडुचेरी, ढोलू कनीया कर्नाटक थाप्पट्टम एवं ओइलीअट्टम तमिलनाडू। दसूरी पाली में पूजरा कनीथा कर्नाटक, ओप्पन्ना थिरुवथिरकली एवं मारगमकली केरला, कड़ाग्राम कवाड़ी एवं डमी हार्स तमिलनाडु,वीरनाटयम आंध्र प्रदेश प्रदेश, बीसू का मसाले कर्नाटक, माथुरी लम्बाड़ी एवं घिम्सा तेलगांना।

5-शास्त्रीय प्रस्तुति मंच दो के सेक्टर 19 अरैल घाट में उस्ताद शाहिद परवेज द्वारा सितार वादन एवं सुश्री आरती अंकालिंकर- टिकेकर द्वारा गायन प्रस्तुति।

6- दत्तात्रेय उपाख्यान श्रीमन्नामाध्वगौड़ेश्वर पूज्य पुण्डरीक गोस्वामी जी रात्रि भजन संध्या जुबिन नौटियाल प्रभु प्रेमी संघ शिविर सेक्टर 14 मेला क्षेत्र में।

7- गंगा मंच सेक्टर एक में स्टार कास्ट मोहितसूरी का कार्यक्रम छह बजे से।

8- अक्षयवट मंच सेक्टर 6 पर पैका जनानी/मर्दानी झूमर दीनू झारखंड, फरूवाही लोक नृत्य विजय यादव अयोध्या,भजन सुश्री ममता शर्मा वाराणसी, विविध लोक नृत्य यथार्थ क्रिएशन सोसाइटी वाराणसी द्वारा प्रस्तुति 5.30 से 9.30 बजे तक।

9- यमुना मंच सेक्टर 17 में अंकिता नाट हेमचद्र गोस्वामी असम, रासलीला उत्तर कमलाबरी सत्र शंकरदेव कृष्टि संघ असम, भोजपुरी अंजनी उपाध्याय, बिरहा डॉ मन्नू यादव वाराणसी द्वारा ५.३० से ९.३० तक की प्रस्तुति की जाएगी।

LIVE TV