
अंक ज्योतिष (संख्या शास्त्र) भाग्यफल जानने की एक ऐसी विद्या है जिसके द्वारा अंकों का प्रयोग करके व्यक्ति के भविष्य को जानने का प्रयास किया जाता है। अंक ज्योतिष में अंकों के माध्यम द्वारा गणित के नियमों का व्यवहारिक उपयोग करके मनुष्य के विभिन्न पक्षों, उसकी विचारधारा , जीवन के विषय इत्यादि का विशद विवरण प्रस्तुत करने का प्रयास किया जाता है।
अंक ज्योतिष को अंक विद्या या अंक शास्त्र और संख्या शास्त्र इत्यादि के नाम से भी जाना जाता है।
अंक शास्त्र में नौ ग्रहों सूर्य, चन्द्र, गुरू, यूरेनस, बुध, शुक्र, वरूण, शनि और मंगल को आधार बनाकर उनकी विशेषताओं के आधार पर गणना की जाती है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अंक ज्योतिष एकदम सटीक भाग्यफल बताता है।
तो आइए जानते हैं कि वर्ष भर में हर महीने की 3 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति के जीवन पर इस अंक का क्या प्रभाव पड़ता है।
जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 3 तारीख को हुआ है, वे लोग अंक 3 के व्यक्ति माने जाते हैं।
अंक 3 वाले लोग काफी महत्वकांक्षी होते हैं। अंक तीन का ग्रह स्वामी गुरु अर्थात बृहस्पति है।
ज्योतिष और न्यूमरोलॉजी के अनुसार इस अंक से संबंधित लोगों पर बृहस्पति विशेष रूप से प्रभावित करता है।
यह लोग अधिक समय तक किसी के अधीन कार्य करना पसंद नहीं करते, ये उच्च आकांक्षाओं वाले होते हैं।
इस दिन जन्में लोगों के लिए ध्यान रखने योग्य कुछ ख़ास बातें–
- इनके लिए मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार अधिक शुभ होते हैं।
- हर माह की6, 9, 15, 18, 27 तारिखें इनके लिए विशेष रूप से लाभदायक हैं।
- इन लोगों की अंक6 और अंक 9 वाले व्यक्तियों से काफी अच्छी मित्रता रहती है।
- रंगों में इनके लिए बैंगनी, लाल, गुलाबी, नीला शुभ होते है।