नेताजी की मौत से अब उठेगा पर्दा, बोस डेड/अलाइव का टीजर लॉन्‍च

आजादी के नायकमुंबई। भारत अपनी आजादी की 70वीं वर्षगांठ मना रहा है। आजादी के इतने साल बाद, आज भी हर भारतवासी एक सवाल से आजाद नहीं हो पाया है। वह सवाल है, आजादी के नायक सुभाष चंद्र बोस के जीवित होने के सत्‍य की। इतने सालों बाद भी ये पहेली की तरह बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: कल्‍की की फिल्‍म ‘जिया और जिया’ का टीजर लॉन्‍च

बड़े पर्दे से सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डाला जा चुका है। अब एक बार फिर इस पहेली को सुलझाने की कोशिश की शुरुआत हुई है। इस बार वेब सीरीज में उनकी मौत के सच से पर्दा उठाने की कोशिश हो रही है। बोस की मौत पर आज भी हर किसी के मन में शक बैठा हुआ है।

लोग अब भी यकीन करते हैं कि शायद अनायास ही उनकी एक झलक देखने को मिल जाए। हाल ही में नेताबी पर एक वेब सीरीज बनी है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म एएलटी बालाजी पर ‘बोस डेड/अलाइव’ की झलक देखने को मिली है।

यह भी पढ़ें: इस स्‍वतंत्रता दिवस जरूर सुनें बॉलीवुड फिल्‍मों के ये डायलॉग

वेब सीरीज बोस डेड/अलाइव को एकता कपूर और हंसल मेहता ने मिलकर बनाया है। अबतक इसके दो टीजर जा चुके हैं। टीजर में राजकुमार राव बोस के किरदार में नजर आए हैं। टीजर से इस वेब सीरीज में राजकुमार राव का फर्स्‍ट लुक सामने आ चुका है।

राजकुमार राव के अलावा पत्रलेखा भी इस वेब सीरीज का हिस्‍सा हैं। इससे पहले राजकुमार राव और पत्रलेखा फिल्‍म ‘सि‍टीलाइट’ में साथ काम कर चुके हैं।

 

LIVE TV