जानें कब-कब फिसली आजम खान की जुबान… दिए विवादित बयान

लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव प्रचार के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की जुबान एक बार फिर फिसल गई है। उन्होंने भाजपा नेता जया प्रदा पर ऐसा आपत्तिजनक बयान दे दिया है जिसकी चारों ओर निंदा हो रही है। आजम खान के बयान के बाद उन पर रामपुर में एफआईआर दर्ज हो गई है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब आजम खान की जुबान इस तरह फिसली है, वह पहले भी कई मौकों पर विपक्षी नेताओं को अपना निशाना बनाते रहे हैं। पढ़िए उनके ऐसे ही 6 विवादित बयान….

आजम खान

उत्तर प्रदेश के दादरी में 2015 में गोमांस रखने के शक में इकलाख नाम के शख्स की पीट-पीटकर की गई के बाद आजम खान ने अपने बयान में गोभक्तों को चुनौती दी थी। उन्होंने कहा था, हर गोभक्त आज के बाद किसी होटल के मेन्यू में बीफ की कीमत न लिखने दें। अगर ऐसा होता है तो उन सभी फाइव स्टार होटलों की उसी तरह ईंट से ईंट बजा दें, जिस तरह बाबरी मस्जिद की बजाई थी।

आजम खान ने 2014 में कारगिल युद्ध पर भी एक विवादित बयान दिया था जिसका चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया था। तत्कालीन कैबिनेट मंत्री आजम खां ने 1999 में हुए कारगिल युद्ध को मुस्लिम सैनिकों द्वारा जीते जाने की बात कही थी। मोदी को मुस्लिमों का दुश्मन और अमित शाह को गुंडा नंबर-1 की संज्ञा भी आजम ने मंच से दी थी। मामला मीडिया में आया तो तूल पकड़ गया।

जानें गर्मियों में अनार की ठंडी-ठंडी लस्सी बनाने का आसान तरीका

आजम खान ने पीएम मोदी के एक बयान पर बदजुबानी की थी। दरअसल एक इंटरव्यू में एक विदेशी मैग्जीन ने पीएम मोदी से कुछ सवाल किया था जिसके बारे में उन्होंने कहा था कि कुत्ते का बच्चा भी अगर आपकी कार के नीचे आता है तो दुख होता है। उनके इसी बयान को आजम खान ने मुस्लिमों से जोड़ते हुए कहा था कि, कुत्ते के बच्चे के बड़े भाई नरेंद्र मोदीजी हमें तुम्हारा गम नहीं चाहिए।

बदायूं में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने महिलाओं की अस्मिता पर हमला करते हुए कहा था, गरीब घरों की महिलाएं यार के साथ नहीं जा सकतीं, लिहाजा ज्यादा बच्चे पैदा करती हैं।

बुलंदशहर गैंगरेप मामला जिसमें मां-बेटी से दुष्कर्म हुआ था उसमें भी आजम खान ने विवादित बयान दिया था जिसके बाद यह बात सुप्रीम कोर्ट तक गई थी। उन्होंने इस मामले में कहा था, सत्ता की लोभी पार्टियां किसी भी हद तक जा सकती हैं। आजम खान ने इस घटना को कथित रूप से राजनीतिक षड्यंत्र बताया था।

एक बार जब आजम खान से पूछा गया कि वह योगी आदित्यनाथ के गढ़ में हैं तो क्या वह प्यार-मोहब्बत से तल्ख रिश्तों को खत्म करेंगे? इस पर भी आजम खान बाज नहीं आए और कहा था कि पहले योगी आदित्यनाथ शादी करें और अपना मर्द होना साबित करें। तब वह मोहब्बत भी करने लगेंगे।

LIVE TV