आजम ने मिलाया मायावती के सुर में सुर, कहा- समझ से परे विधानसभा चुनाव के नतीजे

आजम खानरामपुर। यूपी विधानसभा चुनाव में रामपुर सिटी से जीत हासिल करने के बाद नगर विकास मंत्री मुहम्मद आजम खान ने कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे उनकी समझ से परे हैं।

आजम खान का बयान

उन्होंने अपने बयान में कहा कि इस बार न तो मोदी लहर थी और न ही भाजपा के पास कोई ऐसा मुद्दा, जिससे उसे प्रचंड बहुमत मिलता।

उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती की बात को सही करार देते हुए आशंका जताई कि वोटिग मशीनों में गड़बड़ी की बात सही लगती है।

उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने चुनाव के दौरान गलत शब्दों का इस्तेमाल किया। कब्रिस्तान और श्मशान की बात की।

इसको देखते हुए चुनाव में कब्रिस्तान हार गया और श्मशान जीत गया। इस बार दीपावली पर बिजली मिलेगी, लेकिन ईद पर सेवईं गैस के बजाय लकड़ी के चूल्हे पर बनेगी। हम भाजपा सरकार में विपक्ष की भूमिका मजबूती से निभाएंगे।

उन्होंने समर्थकों से कहा कि जिस तरह से चुनाव लड़ाना चाहिए था, वैसे नहीं लड़ाया गया। दूसरी ओर आजम खां प्रमाण पत्र लेने के लिए मंडी समिति पहुंचे तो उनकी गाड़ी रोक ली।

इस पर उन्होंने आरओ बने एसडीएम सदर अभय कुमार गुप्ता से कहा कि तुमने बड़ी जल्दी नजरें फेर लीं।

LIVE TV