आजम खान की यूनिवर्सिटी में पल रहे आतंकी, आखिर चुल्‍लु भर पानी में डूब क्‍यों नहीं मरते

आजम खानबुलंदशहर। बुलंदशहर के पहासू टाउन में आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे बीजेपी विधायक संगीत सोम ने प्रदेश सरकार और आज़म खान के खिलाफ खूब भाषणबाजी की। यहां तक की संगीत सोम ने आजम खान को पीएमओ का चपरासी बनने लायक भी नहीं बताया। संगीत सोम अपनी तीखी ज़ुबान के लिए जाने जाते हैं पहली बार सोम मुजफ्फरनगर दंगो के वक्त लाइम लाइट में आए थे।

आजम खान को ललकार

पहासू के जन्माष्टमी महोत्सव में संगीत सोम ने आज़म खान की जौहर यूनिवर्सिटी को आतंकवाद का गढ़ बताया था, सोम ने कहा कि इस यूनिवर्सिटी में पढ़ाई नहीं होती। संगीत सोम ने अखिलेश यादव पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश ने सारा काला धन आज़म खान की यूनिवर्सिटी में लगा दिया है, इस कॉलेज का एक-एक गमला 80 लाख का है। अखिलेश सरकार को जो पैसे केन्द्र सरकार जनता के विकास कार्यों के लिए देती है वो उन पैसों को आज़म की जौहर यूनिवर्सिटी में लगा देते हैं।

संगीत सोम ने इस कार्यक्रम में आज़म खान के बुलंदशहर गैंगरेप वाली टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि आज़म ने इतनी गम्भीर बात को राजनीति‍ से जोड़ कर देखा इससे साफ पता चलता है कि आज़म के अंदर की संवेदना मर चुकी है। ऐसे आदमी को चुल्लु भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए।

संगीत सोम ने कहा, आज़म खान देश के प्रधानमंत्री बनने का सपना देखते हैं, पर मैं उन्हें पीएमओ का चपरासी भी बनने नहीं दूंगा। सोम ने कहा कि आज़म खान को मुझसे डर लगता है। अखिलेश सरकार ने आज़म खान को करोड़ों की ज़मीन कौड़ियों में दे दी है। वक्त आने पर मैं आज़म खान को उनकी औकात दिखा दूंगा।

LIVE TV