आजम खान की गिरफ्तारी पर CM योगी ने कसा तंज, ‘यहाँ बहुत चमक रही है बिजली’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फर्जी जन्म प्रमाणपत्र मामले में बुधवार को जेल भेजे गये सपा सांसद आजम खां  का नाम लिये बिना उनकी तरफ इशारा करते हुए कहा कि ‘‘हम गंदगी को साफ कर रहे हैं, चाहे वह किसी भी रूप में हो.’’

CM योगी

योगी ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2020—21 के लिए पेश बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा ”हमने तो भेदभाव नहीं किया. बिजली यहां आयेगी, यहां नहीं आयेगी. हमारे मंत्री ने पूछा कि रामपुर में बिजली आयेगी या नहीं आयेगी. मैंने कहा कि जैसे पहले आती थी, वैसे ही आयेगी.”

आज शाम 2000 रूपये के नोट को लेकर आई बड़ी खबर, जानना है बेहद जरुरी

उन्होंने किसी का नाम लिये बगैर कहा ”बिजली तो अब बहुत चमक रही है वहां पर. बहुत तेजी से चमक रही है. जब बिजली चमकती है तो फालतू वायरस नहीं पैदा होते.”

इस पर सत्तापक्ष के सदस्यों ने ठहाके लगाये. समझा जाता है कि योगी का यह इशारा रामपुर से सपा सांसद आजम खां, उनकी विधायक पत्नी तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला की फर्जी जन्म प्रमाणपत्र मामले में जेल भेजे जाने के घटनाक्रम की तरफ था.

LIVE TV