आजमगढ़ : SDM ने मास्क ना लगाने पर व्यापारी को दुकान के अंदर से खींचकर पीटा

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एसडीएम ने मंगलवार को एक सराफा व्यापारी को दुकान के अंदर से निकाल कर खूब पीटा,और व्यापारी को हिरासत में लेते हुए कोतवाली भेज दिया। इस खरब की जानकारी मिलते ही सभी व्यापारी एक जुट हो गए और थाना कोतवाली का घेराव किया और वहीं धरने पर बैठ गए।

पीड़ित सराफा कारोबारी आशीष गोयल का कहा है, कि एसडीएम दुकान पर आए और कोविड-19 के अनुसार मास्क जांचने के दौरान अपना आक्रोश जाहिर किया और दुकान से बाहर खींच पीटना शुरू कर दिया। वहीं आस पास के व्यापारीयों में आक्रोश आ गया। फिर सभी व्यापारी तुरंत दुकानों को बंद कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

पीड़ित व्यापारी कोतवाली जाकर प्रदर्शन किया और एसडीएम पर सक्त कारवाई करने का गुहार लगाया, और धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। वहीं कारोबारियों के समर्थन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह भी धरना करते है। वहीं व्‍यापारियों के आक्रोशित होने की जानकारी मिलने के बाद एसपी सुधीर कुमार सिंह कोतवाली पहुंचे और कारोबारियों को समझाने बुझाने की कोशिश की। 

LIVE TV