टाटा टेलीकॉम कंपनी के गोदाम में आग लगने से करोड़ों का माल जलकर खाक, मौके पर पहुंची फायर टीम
मेरठ। मेरठ में टाटा टेलीकॉम कंपनी के गोदाम में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। आग इनती भयंकर थी कि देखते ही देखते आसपास के तीन गोदाम भी इसकी चपेट में आ गए। सूचना पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की।
जानकारी के अनुसार, बागपत रोड स्थित हीरालाल गोदाम में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि आसपास के तीन गोदाम भी इसकी चपेट में आ गए। दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं।
मुज़फ्फरनगर में किशोरी की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत, परिवार पर हत्या का आरोप
आग लगने की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आग लगने से गादोमों में रखा करोड़ों रुपये का माल जल गया है।