आगरा: वैक्सीन की किल्लत से लोग परेशान, बूथों पर से लौटने पर हुए मजबूर

देश में कोरोना के खिलाफ तेजी से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। अब तक लाखों की संख्या में लोग वैक्सीन की डोज ले चुके हैं। वहीं इस दौरान कई जगहों से टीकों की किल्लत की शिकायत सामने आ रही है। इसी कड़ी में आगरा के लोग कोरोना के टीकों की किल्लत से परेशान नजर आ रहे हैं।

यहां रह रहे लोगों का दावा है कि वह बताई गई तारीख पर कोरोना वैक्सीनेशन केंद्र पर जब पहुंचते हैं तो उन्हें डोज ना होने की बात कह कर घर लौटने को कहा जाता है। ऐसे में लोगों को वैक्सीन की एक डोज लेने के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। यदि बात करें जिला टीकाकरण प्रभारी डॉ. संजीव वर्मन की तो उन्होंने बताया कि जिले में 384 बूथों पर टीकाकरण हो रहा था। वहीं उपलब्ध वैक्सीन खत्म हो जाने से लोगों को यह परेशानी हो रही है।

LIVE TV